राजस्थान का प्रमुख शहर उदयपुर अपने ऐतिहासिक किलों, रजवाड़ी शान और अनेक झीलों के कारण जाना जाता है, अनेकों पर्यटन स्थल उदयपुर में मौजूद होने से यह पर्यटकों की पहली पसंद होता है। अगर आप भी उदयपुर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
इस होटल में आपको अच्छे और बड़े AC & Non AC रूम सबसे कम प्राइस में उपलब्ध हो जाते हैं, जो मीडिल क्लास फैमिली के लिए एक अच्छा होटल होता है। यहां पर आपको पार्किंग की सुविधा भी मुफ्त मिलने के साथ पार्किंग से लेकर तो होटल के प्रत्येक फ्लोर तक सीसीटीवी कैमरे का पूर्ण प्रबंध किया जाता है। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से निपटने के लिए यहां का स्टाॅफ ट्रेंड होने के साथ फर्स्ट एड किट जैसी प्राथमिक सुविधाएं होटल में हीं उपलब्ध हो जाती है। होटल का अपना एक निजी रेस्टोरेंट भी है, जहां पर आपको स्वच्छता के साथ परोसा गया ब्रेकफास्ट और चाय की व्यवस्था हो जाती है, जो कि खाने में भी स्वादिष्ट होता है।
इस चार मंजिला होटल में आपको कमरे एकदम स्वच्छ मिलने के साथ ठहरने हेतु यहां का स्टाॅफ आपको सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु दिनभर तत्पर रहता है। एसी वाले रूम के साथ आपको यहां का वातावरण एकदम शांत मिलता है, जो आपको एक फ्रेश अनुभूति प्रदान करता है। होटल का कमरा शानदार दिखने के साथ आपको यहां पर बड़े क्षेत्रफल वाले कमरे डबल बेड में उपलब्ध हो जाते हैं।
इस होटल में आपको मुफ्त पार्किंग की फैसिलिटी के साथ पूरे परिसर में वाईफाई भी लगा हुआ है, साथ हीं यहां पर एसी और नाॅन एसी वाले रूम खुबसूरत डिजाइन के साथ आकर्षक फैसिलिटी में उपलब्ध हो जाते हैं। आपको होटल की रूम सर्विस रोजाना उपलब्ध होने के साथ काम करने में भी तत्परता दिखाते हैं। होटल में आपको लक्जरी रूम के साथ बिल्डिंग के सबसे ऊपरी मंजिल से उदयपुर का View भी शानदार दिखाई देता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर
Address – 11, Agrasen Nagar, Opp. Central Bus Stand, Udaipole, Udaipur, Rajasthan, 313001.
4) HOTEL VAIDEHI - होटल वैदेही
इस होटल में ठहरने के लिए आपको 12-15 रूम आसानी से तथा बजट के अनुसार हीं मिल जाते हैं। यहां के कमरे का क्षेत्रफल छोटा होने के साथ आपको बाथरूम भी छोटे उपलब्ध हो जाते हैं। आपको साधारण रूम सबसे कम दामों में उपलब्ध होने के साथ यहां के मैनेजर का व्यवहार बहुत हीं शानदार होता है। होटल में आपको ऊपर जाने के लिए लिफ्ट फैसिलिटी भी मिल जाती है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 180 मीटर
Address – 25, City Station Road, near Railway Station, Udaipole, Jawahar Nagar, Shivaji Nagar, Udaipur, Rajasthan, 313001.
5) OYO HOTEL SEEMA - होटल सीमा
इस होटल की ऑनलाइन बुकिंग आप ओयो के माध्यम से कर सकते हैं, जहां पर आपको एसी वाले रूम व्यवस्थित रूप से साफ किए गए होते है और आपको रूम सर्विस भी बेहतर प्रोवाइड कराते हैं। यहां के बाथरूम में आपको ठंडा और गर्म पानी के साथ वेस्टर्न टॉयलेट भी मिल जाता है।
होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 550 मीटर
Address – 37-38, Main Road, Opp. City Railway Station Shoppinag Center, Rajasthan, 313001.
तो दोस्तों अगर आप भी उदयपुर रेलवे स्टेशन पर आएं हैं, तो यहां पर स्थित हमारी बताई गई किसी भी होटल में आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.