झारखंड की राजधानी रांची एक विकसित होता नगर है, यह रांची आज अपने पर्यटन स्थलों के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध बना हुआ है। रांची में कई सारे दर्शनीय स्थल और जलप्रपात है, पर्यटन के अतिरिक्त रांची ओर भी कई क्षेत्रों में अग्रणी हैं। यदि आप भी अपने परिवार के साथ रांची घूमने आए हैं और यहां ठहरने के लिए स्टेशन के समीप धर्मशाला खोज रहे हैं, तो हम आपको अपने इस लेख के जरिए स्टेशन के समीप स्थित धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।
1)Modi dharmshala, Ranchi-
मोदी धर्मशाला
अगर आप रांची स्टेशन के समीप ठहरने के लिए एक सस्ती सुलभ और स्वच्छ धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो यह धर्मशाला आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। यहां के रूम आपको काफी किफायती दाम पर उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही यहां पर आपको भोजन , पानी, बिजली किसी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमी नहीं मिलेगी। यहां पर यदि आप अपने व्यक्तिगत वाहन से आ रहे हैं , तो उसकी पार्किंग के लिए एक विशाल पार्किंग लोन बना हुआ है। जहां आप अपने वाहन पार्क कर सकते हैं । यह धर्मशाला 4 मंजिला बनी हुई है, जहां पहले तल पर बने प्रांगण में आप दिन के समय विश्राम कर सकते हैं। बात करे यहां के कमरों की तो यहां एक कमरें में दो से तीन व्यक्ति ठहर सकते हैं , जिसके लिए आपसे प्रति व्यक्ति ₹200 किराया लिया जाएगा। चौथी मंजिल पर यहां भोजन के लिए एक विशाल कैंटीन बनी हुई है, जहां आप अपनी पसंद का भोजन कर सकते हैं।
पता – Ward Number 20, Upper Bazar, Ranchi, Jharkhand 834001
2) Shri Shiv Mandir Mahavir Mandir Nyas Samiti Dharamshala, Ranchi-
श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति धर्मशाला
यह धर्मशाला रेलवे स्टेशन से 1.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको अपने परिवार के साथ रुकने के लिए कमरे व हॉल दोनों मिल जाएंगे, जिसके लिए आपसे न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। इस धर्मशाला में पार्किंग की व्यवस्था है, परंतु भोजन के लिए आपको समीप स्थित किसी भोजनालय में जाना पड़ेगा।
पता – 88RG+VHJ, Rajendra chowk, Doranda, Ranchi, Jharkhand 834002
3) Choudhary Dharamshala, Ranchi-चौधरी धर्मशाला
स्टेशन से काफी नजदीक होने के साथ यह धर्मशाला किफायती भी हैं। यहां आपसे प्रति व्यक्ति केवल 100 रुपए चार्ज लिया जाता हैं, जिसमे आपको सभी प्रकार की सुविधाएं धर्मशाला द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।
पता – Kumhartoli, Ranchi, Jharkhand 834001
तो दोस्तों यदि आप रांची आते हैं, तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशालाओं में जरूर ठहरे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.