Donate us
November 21, 2024

Anath Ashram in Lucknow- लखनऊ में स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी

0
Anath Ashram in Lucknow- लखनऊ में स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी
Share the blog

Orphanage in Lucknow- लखनऊ में स्थित अनाथ आश्रम

उत्तरप्रदेश में स्थित नवाबों की नगरी लखनऊ अपनी नवाबी अंदाज के लिए जाना जाता है। गोमती नदी के किनारे स्थित लखनऊ को बागों की नगरी भी कहा जाता है। यहां के प्रसिद्ध स्थलों में छोटा और बड़ा इमामबाड़ा, चिड़ियाघर, अंबेडकर मेमोरियल पार्क, क्लॉक टावर आदि प्रमुख हैं। लखनऊ में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है‌। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि लखनऊ में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।

Lucknow Anath Ashram-

1) Lilavati Munshi Bal Gruh, Lucknow - लीलावती मुंशी बाल गृह

लीलावती मुंशी बाल गृह लखनऊ का एक पुराना अनाथालय है। यहां पर सुरक्षा काफी कड़ी है, क्योंकि बिना एंट्री किए कोई अंदर नहीं जा सकता और कोई भी बच्चे बिना अनुमति के बाहर नहीं जा सकते, कड़ी सुरक्षा होना इस जगह के लिए अच्छी बात है। यह जगह बहुत बड़ी और खुली है और यह अच्छे इलाके में स्थित है। अनाथाश्रम के लोग अनाथ बच्चों के भरण-पोषण का ध्यान रखते हैं। यहां पर समय-समय पर डॉक्टर बच्चों का चेकअप करने के लिए आते हैं। आश्रम का मकसद हीं यहीं है कि प्रत्येक बच्चे की चेहरे पर मुस्कान हो।

आश्रम की लखनऊ जंक्शन से दूरी – 1.4 किलोमीटर

आश्रम का पता – 289/41K, Moti Nagar, Charbagh, Lucknow, Uttar Pradesh 226004

2) Rajkiya Bal Gruh, Lucknow - राजकीय बाल गृह

राजकीय बाल गृह बच्चों के लिए बनाया गयी एक ऐसी जगह है जहां पर अनाथ बच्चों के रहने के लिए काफी जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं । अनाथाश्रम के लोग व्यवहार में काफी अच्छे हैं और यहां के बच्चे सबसे अच्छे से मिलकर रहते हैं।

आश्रम की लखनऊ जंक्शन से दूरी – 9.0 किलोमीटर

आश्रम का पता – Mohan Rd, near Shakuntala University, Lucknow, Uttar Pradesh 226017

3) Shrimad Dayanand Bal Sadan, Lucknow - श्रीमद दयानंद बाल सदन

यहां पर सभी बच्चों को अच्छा खाना, शिक्षा और देखभाल की बेहतर सुविधाएं मिलती है। जो लोग इन बच्चों की देखभाल कर रहे हैं, वे वास्तव में मेहनती और ईमानदार हैं।

आप सभी को अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर इस आश्रम में आना चाहिए। यहां पर 5-10 साल की उम्र के काफी सारे बच्चे हैं।

आश्रम की लखनऊ जंक्शन से दूरी – 1.7 किलोमीटर

आश्रम का पता – Moti Nagar, Charbagh, Lucknow, Uttar Pradesh 226004

4) Shri Ram Audhyogik Anathalay, Lucknow - श्री राम औद्योगिक अनाथालय

राय बहादुर श्री राम बहादुर द्वारा सन् 1911 में बनाया गया यह आश्रम उद्योगों में काम करने वाले गरीब मजदूरों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और उनके बेहतर भविष्य के लिए संचालित किया जाता है। यहां पर उन्हें गुणवत्तापूर्ण खाना भी उपलब्ध कराया जाता है। इस आश्रम में काफी सारी श्रमिकों के बच्चे अध्ययन भी करते हैं।

आश्रम की लखनऊ जंक्शन से दूरी – 9.6 किलोमीटर

आश्रम का पता – 1, Sector I, Sector-A, Aliganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226024

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।

इस पोस्ट में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे की-anath ashram in lucknow gomti nagar

anath ashram in lucknow contact number, lucknow me anath ashram kaha hai,

mahila anath ashram in lucknow, lucknow orphanage, orphanages in lucknow, orphan house in lucknow, yateemkhana in lucknow, anathalay in lucknow. उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.