भारत में मौजूद लोकप्रिय एवं सबसे प्रचलित धार्मिक स्थलों में से एक माता वैष्णो देवी मंदिर है। माता वैष्णो देवी हिंदू धर्म की देवी महालक्ष्मी का ही एक रूप है। माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन नवरात्रों के दिन सबसे शुभ माने जाते हैं। माता वैष्णो देवी की यात्रा करना काफी कठिन है लेकिन यदि मन में भक्ति का भाव तथा विश्वास हो तो हर भक्त माता वैष्णो देवी के मंदिर तक पहुंच जाता है। माता वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए दिल्ली से वैष्णो देवी तक कई ट्रेनें संचालित की जाती है जिससे भक्तों सफलतापूर्वक वैष्णो देवी धाम तक पहुंच जाते हैं लेकिन भक्तों को माता वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए चढ़ाई का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि माता वैष्णो देवी मंदिर बहुत ऊंचे पहाड़ों पर स्थित है।
Vaishno Devi from Delhi by Train -दिल्ली से माता वैष्णो देवी के लिए ट्रेन
यदि आप नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी के मंदिर जाना चाहते हैं तो आपको नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचना होगा। नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 14 ट्रेनें संचालित की गई है। नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए सबसे पहली ट्रेन मालवा एक्सप्रेस (12919) सुबह 4:30 बजे से रोजाना नियमित रूप से संचालित की जाती है। यदि नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए आखिरी ट्रेन की बात की जाए तो कोटा जम्मू तवी एक्सप्रेस ( 19803) रोजाना 11:30 से संचालित की जाती है लेकिन यह ट्रेन शनिवार को नहीं चलती है। यदि नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन की बात की जाए तो नई दिल्ली कटरा वंदे भारत (22439) 6:00 बजे से रोजाना सिवाय मंगलवार के संचालित की जाती है। नई दिल्ली कटरा वंदे भारत केवल 8 घंटे में माता वैष्णो देवी कटरा तक का सफर तय कर लेती है।
श्री शक्ति एक्सप्रेस ( 22461) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 10 घंटे 35 मिनट का सफर)
उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ( 12445) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 11 घंटे 5 मिनट का सफर)
हिमसागर एक्सप्रेस ( 16317) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 13 घंटे 25 मिनट का सफर)
मालवा एक्सप्रेस ( 12919) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 11 घंटे 50 मिनट का सफर)
स्वराज एक्सप्रेस ( 12471) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 11 घंटे 40 मिनट का सफर)
नई दिल्ली कटरा वंदे भारत ( 22439) – श्री वैष्णो देवी कटरा ( करीब 8 घंटे का सफर )
अंडमान एक्सप्रेस ( 16031) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 13 घंटे 25 मिनट का सफर)
जम्मू तवी एक्सप्रेस ( 11449) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 13 घंटे 25 मिनट का सफर)
हापा जम्मू एक्सप्रेस ( 12475) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 11 घंटे 40 मिनट का सफर)
तिरुनेलवेली जम्मू एक्सप्रेस ( 16787) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 13 घंटे 25 मिनट का सफर)
जामनगर कटरा एक्सप्रेस ( 12477) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 11 घंटे 40 मिनट का सफर)
कोटा जम्मू तवी एक्सप्रेस ( 19803) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 14 घंटे का सफर)
सर्वोदय एक्सप्रेस ( 12473) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 11 घंटे 40 मिनट का सफर)
जम्मू मेल ( 14033) – श्री माता वैष्णो देवी कटरा ( करीब 12:30 घंटे तक का सफर)
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.