Donate us
November 22, 2024

Jain Dharamshala In Goa: गोवा में स्थित धर्मशालाओ के नाम, पते और किराया

0
गोवा में स्थित धर्मशालाओ के नाम एवं पते- Jain Dharamshala in Goa
Share the blog

Goa Jain Dharamshala –

गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है। यहां पर कम जनसंख्या है और यह अपने समुद्र तटों तथा पूजनीय स्थलों के वजह से बहुत प्रसिद्ध है। यहां पर देश-विदेश से लोगों साल घूमना फिरना लगा रहता है,अधिकतर लोग अपनी छुट्टियां और प्राकृतिक शांत समय बिताने इस खूबसूरत समुद्र तटीय राज्य में बिताने आते हैं। यह राज्य पर्यटन के लिए इतना प्रसिद्ध है कि यहां के बसने वाले लोगों ने पर्यटन को ही अपना उद्योग बनाया हुआ है।

यदि आप भी इस खूबसूरत जगह पर घूमने आना चाहते हैं और यहा कुछ दिन ठहरना चाहते हैं तो आपके लिए सस्ते और अच्छे धर्मशाला ओं के नाम हम लाए हैं जहा आपको सब सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।

Dharamshala in Goa for Stay/ Jain dharamshala in goa near beach

1- श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, गोवा

मडगांव बस टर्मिनल से 2 किमी दूर स्थित श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ केवल जैनियों के लिए दो बिस्तर वाले ac और non-ac कमरे उपलब्ध कराता है। भोजन यहाँ उपलब्ध हैं। कोलवा बीच – 6 किमी, गोवा चित्रा म्यूजियम – 4 किमी, सैन थॉम म्यूजियम – 6 किमी, श्री 1008 आदिनाथ मंदिर – 5 किमी, शांता दुर्गा मंदिर-3.5 कि.मी, अयप्पा मंदिर – 4.4 कि.मी, मंगेशी मंदिर – 3.5 कि.मी इस धर्मशाला से यह सभी दार्शनिक जगह ज्यादा दूर नहीं है।

पता सुमति नाथ श्वेतांबर जैन मंदिर और धर्मशाला, रेकुआ दे कोस्टा, पजीफॉन्ड, मरगॉन, गोवा – 403601

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room (Only For Jain)
  • Double Bed
Rs.800.00 
3 Bed AC Room (Only For Jain)
  • Double Bed
  • Single Bed
Rs.1,200.00

Special Note:

  • Extra Person (Child Above 5 Years) Chargeable – Rs.200 (Per Person)
  • Non Jain Guests are strictly not allowed in Dharamshala
  • Main Gate will remain Close between 10.30 PM to 5.30 AM

2- Shree Sumatinath Shwetambar Jain Mandir and Dharmasala-श्री सुमति नाथ श्वेतांबर जैन मंदिर और धर्मशाला

श्री सुमति ना श्वेतांबर जैन मंदिर और धर्मशाला की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर जैन मंदिर एवं भोजनशाला की सुविधा है। यह स्थान अकेली महिला को रहने के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक है। यहां भोजनशाला में घर जैसे भोजन का आनंद आप उठा सकते हैं। यहां किफायती दाम में ac और non-ac के साथ- साथ डॉरमेट्री की रहने की व्यवस्था है। यहां के कमरे साफ-सुथरे हैं और स्टाफ भी कॉपरेटिव है। पार्किंग की सुविधा यहां पर दी गई है।

Address: Rua Constâncio Roque da Costa, Pajifond, Margao, Goa 403601

3- Goa Jain Sthanakvashi Dharamshala And Bhojanshala-गोवा जैन स्थानकवासी धर्मशाला और भोजनशाला

गोवा जैन स्थानकवासी धर्मशाला और भोजनशाला, जैनियों द्वारा बनाई गई वह धर्मशाला है जहां पर आपको रहने और खाने दोनों का प्रबंध मिलता है। यहां पर स्वादिष्ट सादा जैनी भोजन प्राप्त होता है। रहने के लिए कमरे साफ-सुथरे सुविधाजनक बने हुए हैं। वातावरण शांत और आध्यात्मिक है, रहने में घर जैसा माहौल आपको मिलता है। पार्किंग की सुविधा दी गई है।

Address: Pajifond, Margao, Goa 403601

4- श्री धरमनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर, गोवा

श्री धरमनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर, यह गोवा में सफेद संगमरमर से बना बहुत खूबसूरत जैन मंदिर है । यहां पर की गई वास्तुकला देखने लायक है। परिसर बहुत निकट और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया  है। भोजन आपको यहां मिल जाता है जो कि शुद्ध शाकाहारी और सादा रहता है। पूजा और अन्य धार्मिक पदतियों की पूरी आपको यहां तैयारी मिलती है। पार्किंग के लिए सुविधा दी गई है। गोवा बीच के यह काफी नजदीक पड़ती है।

पता तेनजिम-नथुआ हाइवे, सुकुर जंक्शन के पास कैरम, सुकुर, पोरवोरिम, अरदी सोकोरो, गोवा 403521

5- गोवा जैन स्थानकवासी उपाश्रय ट्रस्ट, गोवा

गोवा जैन स्थानकवासी उपाश्रय ट्रस्ट, एक साधारण धर्मशाला है और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। यहां 2 और 4 बिस्तर वाले non-ac कमरे आपको मिल जाते हैं। भोजन की व्यवस्था यहां मिल जाती है। पार्किंग के लिए भी जगह पर्याप्त है।

पता रुआ कॉन्स्टेंसियो रोके दा कोस्टा, श्वेतांबर जैन मंदिर के सामने,

6- श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, गोवा

श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पूजा करने के लिए आध्यात्मिक और बहुत शांतिपूर्ण पवित्र जगह है। एक छोटी सी जगह में एक बहुत ही नया और शानदार मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर में बहुत सुंदर मूर्तियां है और दार्शनिक भी है। भोजन यह उपलब्ध हो जाता है। पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। इसे 4.7 ratings के साथ 19 reviews मिले है।

पता मुगलली, डावरलिम रोड, रोज़री चैपल के पास, मडगांव, गोवा-  403601

7- धर्म नाथ जैन मंदिर

धरमनाथ जैन मंदिर, गोवा में बहुत अच्छी धर्मशाला है । मुख्य सड़क से 1.5 किमी अंदर लेकिन बहुत शांत वातावरण में बनी हूई है। मुख्य सड़क से पैदल चलना सही रहता है।  देरासर के सामने एक बंगला है जहां स्नान करने की सुविधा है और यदि आपके पास उपलब्ध नहीं होते हैं तो वे पूजा कपड़ा भी प्रदान करते हैं। पुजारी और  कर्मचारी बहुत सहयोगी और अच्छे हैं।

यह मंदिर मडगाँव मंदिर जाने की तुलना में बागा, कैंडोलिम (लगभग 8 किमी) आदि के मुख्य गोवा समुद्र तट से भी पास है। पार्किंग की सुविधा भी दी गई है।

पता 403501, कामत नगर, सबनीस घाटी, पेन्हा डी फ्रांस, गोवा -403501

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.