mount abu jain dharamshala: गुजरात और राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित माउंटआबू एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थान है, यह राजस्थान का इकलौता पहाड़ी इलाका है, गुरुशिखर, जो की माउंट आबू की सबसे लंबी चोटी है जिसकी लंबाई 1722 मीटर है। ये जगह घूमने के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। यदि आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो माउंटआबू जरूर जाएं। लेकिन माउंट आबू में आपके ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था हम आज के लेख में लेकर आये हैं, इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं, माउंट आबू में ठहरने के कौन-कौन सी धर्मशाला और गेस्ट हाउस आपको कम पैसे खर्च करके मिल जायेगे।
2 Bed AC Room (Only for Jain and Gujarati Families)
2 Single Beds
2 Bed Non Ac Room (Only for Jain and Gujarati Families)
2 Single Beds
3- दिगम्बर जैन मंदिर धर्मशाला
यह मंदिर दिलवाड़ा, माउंटआबू, राजस्थान में स्थित है। यह माउंट आबू रेलवे स्टेशन से काफी नजदीक है। ये माउंटआबू की सबसे प्रसिद्ध धर्मशालाओं में से एक है। मंदिर के अंदर बनी हुई इस धर्मशाला में आपको ठहरने की अच्छी खासी व्यवस्था मिल जायेगी। क्योंकि ये जैन मंदिर द्वारा संचालित धर्मशाला है, तो यहाँ पर खाने की व्यवस्था काफी अच्छी है, यहाँ आपको सुबह शाम नाश्ता और दूध भी उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ पर आपको अपनी सुविधानुसार रहने के लिए 750 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में कमरे आसानी से मिल सकते हैं। यहाँ पर पार्किंग की भी सुविधा है। यहाँ से घूमने की जगह, और कई मंदिर भी काफी पास पास हैं, तो आप यहाँ से पैदल भी जा सकते हैं जिससे आपका काफी खर्च बच सकता है। तो यहाँ पर रहना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
पत्ता– Dilwara Road, Delwara, Mount Abu – 307501
4- जैन श्वेतांबर धर्मशाला
यह दिलवाड़ा माउंट आबू, राजस्थान में स्थित है। यहाँ पर आपको आपके सुविधानुसार कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं वो भी वीआइपी सुविधा के साथ। यहाँ का जैन मंदिर बेहद सुंदर है। यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी बिना लहसुन और प्याज का खाना उपलब्ध है। और अगर आप घूमने के हिसाब से यहाँ पर आये है तो यहाँ पर आपके जाने आने के लिए वाहन की भी व्यवस्था करवाई जाती है। यहाँ पर आपको नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सकता है।
पता–Dilwara Rd, Near Jain Mandir Mount Abu, Rajasthan, India
5- राजेन्द्र शांति विहार
यह कुवारी कन्या रोड, दिलवाड़ा, माउंटआबू में स्थित है। यहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहाँ पर खाने की व्यवस्था भी ठीक ठाक है। यहाँ पर आपको नहाने के लिए गर्म पानी के गीजर बाथरूम में आराम से उपलब्ध करवा दिए जाते हैं। साथ ही पीने के लिए शुद्ध पानी मिलता है। परन्तु यहाँ पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। तो यदि आप अपनी गाड़ी लेकर के जा रहे हैं तो आपको पार्किंग की व्यवस्था खुद ही करनी होगी।
पता– Delwara, Mount Abu, Rajasthan 307501
6- शांति गुरु मंदिर और धर्मशाला
यह मंदिर सनसेट प्वाइंट, माउंटआबू, राजस्थान में स्थित है। यहाँ एक जैन मंदिर है। तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं, कि यहाँ की व्यवस्था कैसी होगी। यहाँ आस पास काफी देखने की जगह है जैसे- पिकाडिली प्लाज़ा, श्री चंपेश्वर हनुमान जी मंदिर और राजस्थान एम्पोरियम। यहाँ पर खाने की व्यवस्था भी ठीक ठाक है। आस पास काफी सारे रेस्टोरेंट्स और होटल भी है। यहाँ पर पार्किंग की सुविधा भी ठीक है। परन्तु यहाँ पर कमरों का किराया काफी ज्यादा है। तो अगर आप ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं, तो आप यहाँ जरूर आएं।
पता– Sunset Point Rd, Mount Abu, Rajasthan 307501
7- शांतिनिकेतन गेस्ट हाउस
शांति निकेतन guesthouse नगर निगम कॉलोनी, माउंटआबू, राजस्थान मैं स्थित है। यहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे मिल सकते हैं। यहाँ पर आपको बिल्कुल होटल जैसी वीआईपी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। यहाँ खाने की व्यवस्था भी अच्छी है, और ये जगह आपके tour को बहुत सुविधाजनक बना देगी, क्योंकि सारी मशहूर जगह इस गेस्ट हाउस के आसपास ही पड़ती है जैसे- अर्बुदा देवी टेम्पल यहाँ से ढ़ाई किलोमीटर की दूरी पर है, नक्की लेक 1.4 किलोमीटर की दूरी पर है, दिलवाड़ा टेम्पल-4.5 किलोमीटर की दूरी पर है, गोमुख तीन किलोमीटर की दूरी पर है, सनसेट प्वाइंट ढ़ाई किलो मीटर और गुरुशिखर15.2 किलोमीटर की दूरी पर है। तो यदि आप यहाँ ठहरते हैं तो माउंटआबू की सारी मशहूर जगह घूमना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।
पता– Sunrise Palace Road Near Hotel Hillock Municipal Colony, Mount Abu, Rajasthan 307501
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको माउंट आबू के पास बनी हुई जैन धर्मशालाओं के बारे में सारी जानकारी दी है। यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.