Donate us
December 23, 2024

Jain Dharamshala In Udaipur:उदयपुर में स्थित जैन धर्मशालाओ की संपूर्ण जानकारी

0
Jain Dharamshala in Udaipur- उदयपुर के पास स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Jain dharamshala in Udaipur with price list

राजस्थान की विरासत और राजशाही किले अगर देखना चाहते हैं, तो उदयपुर जरूर घुमकर आइये। उदयपुर मुख्यतः मारवाड़ियों का शहर है। इस शहर का नाम महाराणा उदय सिंह के नाम पर रखा गया था। यहाँ पर मशहूर तालाब और यहाँ के शाही महल देखने लायक हैं। उदयपुर राजस्थान का एक प्रमुख शहर है, जो कि अपने इतिहास, संस्कृति, और मशहूर जगहों की वजह से प्रसिद्ध है। यहाँ पर लोग दूर दूर से घूमने आते हैं। यहाँ तक कि विदेशों से भी लोग यहाँ आना पसंद करते हैं तो आइये आज हम आपको बताते हैं उदयपुर में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी।

1- Padma Prabh Suri Bhawan - Udaipur

Address: Near Manbai Murdia Shanti Raj Hospital, Sector – 11, Hiran Magri, Near Gavri Circle, Udaipur, Rajasthan – 313001.

Rooms:

NameInclusionsContribution 
3 Bed AC Room
  • 3 Single Beds
  • Wardrobe
  
3 Bed Non AC Room
  • 3 Single Beds
  • Wardrobe
Rs.750.00

2- Shree Jain Shwetambar Tirth Mahasabha Hathipole - Udaipur

Address: Shree Jain Shwetambar Mahasabha, Chohtta Chetak Road, Hathipole, Chamanpura, Udaipur

Accommodation Information : 

Located at a distance of 1.5 km from Pichola Lake. Shri Hathipole Jain Shwetambar Mahasabha Dharamshala offers two-bedroom AC rooms and dormitory accommodation for Jains only. Meals are available here along with other amenities like CCTV cameras, hot water and clean drinking water. The check-in and check-out of the stay are at 9:00 AM.

Udaipur, in the southern part of Rajasthan, is a wonderful place to visit. The city has something for everyone. Also referred to as the ‘Venice of the East’ and the ‘City of Lakes’, Udaipur is surrounded by the Aravalli Range of mountains. Pleasant weather for much of the year adds to its charm.

A few days in Udaipur is like a walk into the forgotten bylanes of history. Forts, palaces, monuments, temples and heritage buildings are waiting to be discovered. The local culture, traditions and hospitality will enhance your experience in this beautiful city.

For Dhamaramshla booking in Udaipur, you can contact us at Yatradham.org.

  • Udaipur Railway Station – 3.5 km
  • Udaipur Airport – 29 km

Places to visit in Udaipur from Shri Jain Shwetambar Mahasabha:

  • Fatehsagar Lake – 2.5 km
  • City Palace – 1.2 km
  • Taj Lake Palace – 1.5 km
  • Lake Pichola – 2 km
  • Dudh Talai Garden – 3.1 km

Distances from Udaipur:

  • Nathdwara (Shreenathji) – 46 km 
  • Kesariyaji Tirth – 69 km
  • Mount Abu – 159 km
  • Ambaji – 169 km
  • Jodhpur – 302 km
  • Ahmedabad – 256 km
  • Jaipur – 396 km

 

3- रामचंद्रजी चंपालाल माहेश्वरी धर्मशाला

यह धर्मशाला शक्ति नगर, उदयपुर, राजस्थान में स्थित है। यह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से काफी नजदीक है। यहाँ आपको सिंगल बेड रूम और डबल बेड रूम की सुविधा उपलब्ध की जाती है। जिनका किराया सिंगल बेड रूम160/- और डबल बेडरूम240/- तक हो सकता हैं। कमरों के साथ अटैच बाथरूम और उसमें गर्म पानी के गीजर की सुविधा उपलब्ध है। पीने के लिए शुद्ध पानी मिलता है। यहाँ आस पास काफी अच्छे भोजनालय, और रेस्टोरेंट भी है तो आपको खाने पीने के लिए कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहाँ के कर्मचारी भी काफी अच्छे है। परन्तु यहाँ साफ सफाई का कुछ खास ख्याल नहीं रखा जाता। पर अगर आप ये सोचते हैं, कि बस चलो कुछ दिनों की ही तो बात है रह लेते हैं,, तो यह जगह आपके बजट में आ सकती है।

पता College Rd, beside Avi international surajpol, Kanda Business Center, Shakti Nagar, Udaipur, Rajasthan 313001

4- अग्रवाल धर्मशाला

अग्रवाल धर्मशाला हिरण मगरी, उदयपुर, राजस्थान में स्थित है। यहाँ की सबसे अच्छी बात यह है, कि यह करनी माता मंदिर से केवल 2 मिनट की ही दूरी पर है। यहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह कमरे मिल जाते हैं। यहाँ पर खाने की व्यवस्था भी काफी अच्छी है। यहाँ के कमरों में अटैच्ड बाथरूम के साथ मनोरंजन के लिए टीवी का साधन भी हैं। और अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो यहाँ पर आपके घूमने की व्यवस्था भी काफी अच्छी तरह से की जाती है। यदि आप बस से सफर करके उदयपुर जा रहे हैं तो आपके लिए ये धर्मशाला सबसे नजदीक रहेगी। यहाँ का किराया आपकी जेब का खर्चा बढ़ा सकता है, लेकिन साथ ही आपको सुविधाएं भी बेहतर मिल जायेंगी।

पता Hiralal Agrawal Marg, Sector 11, Hiran Magri, Udaipur, Rajasthan 313001

5- वासु पूज्य जैन धर्मशाला

ये धर्मशाला गणेशघाटी उदयपुर राजस्थान में स्थित है। यहाँ आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे मिल सकते हैं। यहाँ पर नॉन एसी कमरा ₹500 और एसी कमरा ₹700 के हिसाब से मिलता है। यहाँ पर एक कमरे में चार लोग आराम से रह सकते हैं, साथ ही खाने की व्यवस्था भी ठीक है। यहाँ पर आपको पार्किंग की भी अच्छी खासी सुविधा दी जायेगी।

पता Mewar Motor Link Rd, Outside Surajpole, Toran Bawri, Ganesh Ghati, Udaipur, Rajasthan 313001

6- श्री जैन श्वेताम्बर महासभा

श्वेतांबर महासभा चमनपुरा, उदयपुर, राजस्थान में स्थित है। यहाँ पर आपकी सुविधानुसार एसी और नॉन एसी दोनों कमरे मिल जाते हैं। अगर आप कम पैसे खर्च करना चाहहैं,हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे सही साबित होगी। यहाँ पर सबसे अच्छी बात यह है, कि यहाँ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट की भी व्यवस्था है। यहाँ पर खाने की व्यवस्था भी है, किंतु यह जैन धर्मशाला है, इसीलिए यहाँ केवल शाम 6:00 बजे तक ही आपको भोजन प्राप्त हो सकता है। यहाँ से लोकल मार्केट केवल 5 मिनट की दूरी पर है। घूमने के लिए आपको यहाँ पर टैक्सी बेहद आसानी से मिल सकती है। यहाँ पर पार्किंग भी है।

पता Chohtta Chetak Rd, Hathipole, Chamanpura, Udaipur, Rajasthan 313001

7- श्री पद्मप्रभु सूरी आराधना भवन

यह जगह अर्जुन नगर, हिरन माँगरी, उदयपुर राजस्थान में स्थित है। यहाँ आपको आपके सुविधानुसार कमरे उपलब्ध है। साथ ही आपको नहाने के लिए गर्म पानी मिलता है। और यहाँ पर खाने की व्यवस्था भी काफी अच्छी है, और खाना ज्यादा महंगा भी नहीं है। यहाँ पर साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है, और कर्मचारी भी काफी अच्छे स्वभाव के हैं। जो हर समय यात्रियों की मदद करने के लिए तैयार रहते है।

यहाँ का वातावरण भी बहुत शांत है। तो ठहरने के लिए ये जगह एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

पता 698, Arjun Nagar, Hiran Magri Sector-11, Gavri Chowk Near Maanbai Murdia Hospital (MMH, Udaipur, Rajasthan 313002, India

दोस्तों, आज हमने आपको उदयपुर में बनी हुई धर्मशालाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। यदि आप हमारी द्वारा दी गई जानकारी से सहमत हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags:

#jain dharamshala in udaipur

jain dharamshala in udaipur with price list

jain dharamshala in udaipur with price

jain dharamshala in udaipur near railway station

best jain dharamshala in udaipur

jain dharamshala in udaipur near bus stand

shwetambar jain dharamshala in udaipur

jain dharamshala in udaipur near chetak circle

jain dharamshala in udaipur contact number

jain dharamshala in udaipur rajasthan

best jain dharamshala in udaipur with price

jain dharamshala in udaipur near city palace

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.