श्री यादव चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा यादव समाज के दान वीरों के सहयोग से वृंदावन में बनाया गया यह यादव भवन बिल्कुल नवनिर्मित है, जिसकी सुविधाएं किसी होटल से कम नहीं है। लगभग 1500 वर्ग गज में बनी हुई यह 3 मंजिला धर्मशाला यहां आने वाले श्री कृष्ण भक्तों को आवास की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यह धर्मशाला सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, यादव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यात्रियों को धर्मशाला में अच्छी सुविधाएं दिलाने का भरसक प्रयास किया जाता है। धर्मशाला के बेसमेंट में एक विशाल हॉल है जहां पर संकीर्तन, भंडारा, हवन, सभा जैसे धार्मिक कार्य किए जा सकते हैं। धर्मशाला के भूतल वाले फ्लोर पर स्वागत रूम, रसोई और भोजन गृह हैं। धर्मशाला के ऊपर की दो मंजिल पर कुल 24 रूम बने हुए हैं, जो कि सभी वातानुकूलित है।
धर्मशाला के सामने ही वृंदा वाटिका भी बनी हुई है, जो आपको प्राकृतिक अनुभव प्रदान करती है। धर्मशाला में ऊपर पहुंचने के लिए लिफ्ट और नहाने के लिए बाथरूम में गीजर लगा हुआ है। इस धर्मशाला से प्रेम मंदिर तक आप आराम से पैदल ही पहुंच सकते हैं। धर्मशाला के प्रत्येक रूम में खिड़की और वेंटिलेशन लगा हुआ है। यहां की कैंटीन में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधाएं मिल जाती है, जहां का खाना आपको घर जैसा अनुभव प्रदान करता है। यहां आपको थाली सर्विस भी मिल जाती है, जिसका मूल्य ₹120 प्रति थाली होता है।
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed AC Room
Double Bed
Including GST
Western Attached Let-Bath
Rs.1,300.00
3 Bed AC Room
Double Bed
Single Bed
Including GST
Western Attached Let-Bath
Rs.1,600.00
4 Bed AC Room
2 Double Beds
Including GST
Western Attached Let-Bath
Rs.2,200.00
तो दोस्तों यदि आप भी श्रीकृष्ण की लीलाओं की नगरी वृंदावन आए हैं, तो यहां की यदुवंशी भवन में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताया कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.