दिल्ली हमारे देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां के इंडिया गेट और कुतुब मीनार को देखने के लिए विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक भारत आते हैं। मुगल काल के लाल बथुआ पत्थरों से बना हुआ लाल किला यात्रियों को अपनी और आकर्षित करता है। यहां का अक्षरधाम मंदिर भी वास्तुकला का एक नायाब उदाहरण है। यदि आप भी दिल्ली आए हैं, तो यहां स्थित बिश्नोई धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Bishnoi Bhawan Delhi
दिल्ली के सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित श्री गुरु जंभेश्वर भगवान ट्रस्ट द्वारा संचालित यह धर्मशाला दिल्ली में आपको विश्राम करने की अच्छी जगह उपलब्ध कराती है। राजस्थान और हरियाणा से आए हुए बहुत सारे लोग और परीक्षा देने आए छात्र इस धर्मशाला में ठहरते हैं, यहां आपको सभी तरह के रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यहां कम से कम ₹100 में आपको अच्छा रूम उपलब्ध हो जाता है तथा ₹20 में लंच और भोजन की व्यवस्था हो जाती है।
चार मंजिला भवन में बनी है धर्मशाला किसी महल से कम नहीं दिखाई देती है, बाहर से देखने पर यह राजशाही लगती है। यह प्रत्येक 5 रूम पर एक कॉमन बाथरूम तथा महिला और पुरुषों के रहने की व्यवस्था अलग-अलग है। Western Style Pot के साथ शाॅवर में गीजर से गर्म पानी भी आता है। यहां पर एक कॉन्फ्रेंस हॉल और एक मंदिर भी बना हुआ है, जो इस भवन के कोरिडोर में ही है।
दिल्ली में स्थित बिश्नोई धर्मशाला का पता
Mahatma Gandhi Road, Shringar – Kanyakumari Highway, P & T Colony, Civil Lines, Delhi, 110054.
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.