Donate us
June 27, 2025

Bishnoi Dharamshala Bikaner:बीकानेर में कम कीमत पर बिश्नोई धर्मशाला   

0
Bishnoi dharamshala in Bikaner- बीकानेर में स्थित बिश्नोई धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

बीकानेर को राजस्थान का दिल भी कहा जाता है, यहां स्थित था रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करने के लिए यात्रियों की बहुत भीड़ लगी रहती है। बीकानेर की राजपूताना संस्कृति और सभ्यता इससे अन्य शहरों से बिल्कुल अलग बनाती है। यहां के करणी माता मंदिर में बहुत बड़ी मात्रा में चूहे पाए जाते हैं, जो किसी श्रद्धालु को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। यदि आप भी बीकानेर आए हैं, तो यहां स्थित बिश्नोई धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Bishnoi Bhavan In Bikaner

बीकानेर में परीक्षा देने आए या पढ़ने आएं छात्रों के लिए यह धर्मशाला बहुत ही उचित सुविधा मुहैया कराती है। यहां पर ₹300 में आपको एक साधारण रूम मिल जाता है, जिसमें आपको कूलर की व्यवस्था मिल जाती है। धर्मशाला के पास ही फोटो और पब्लिक पार्क का भी स्थित है, जहां आप घूमने जा सकते हैं। यहां पर सामाजिक कार्यों के आयोजन के लिए बड़े हॉल भी आपको मिल जाते हैं, जिसके लिए आपको यहां के प्रबंधक से संपर्क करना होता है। धर्मशाला के बाहर कार पार्किंग के लिए भी आपको बहुत सारी जगह मिल जाती है, जो कि एकदम निशुल्क होती है। यहां लेट-बाथ का इस्तेमाल करने के लिए आपको ₹10 का अलग से चार्ज देना होता है।

धर्मशाला में भोजनालय का भी संचालन किया जाता है, जहां पर आपको सुबह की केसरिया चाय के साथ लंच और डिनर की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। कुछ समय के लिए रुकने के हिसाब से यह धर्मशाला एक बहुत ही अच्छी जगह है, जहां सभी जाति के लोग रुक सकते हैं।

बीकानेर में स्थित बिश्नोई धर्मशाला का पता-

Public Park, Near ONGC Circle, Bikaner, Rajasthan, 334001.

(पब्लिक पार्क, ओएनजीसी सर्कल, बीकानेर, राजस्थान, 334001)

तो दोस्तों यदि आप भी रेगिस्तानी भूमि बीकानेर आए हैं, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *