हरिद्वार को सनातन धर्म का सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है। यहां आने पर आपको यहां का वातावरण संसार की मोहमाया से दूर आध्यात्मिक और प्राकृतिक सूकून का अहसास उपलब्ध कराता है। पास में बहती गंगा की कल-कल करती धारा आपको अपनी और आकर्षित करती है, यहां की गंगा आरती की गुंज पूरे हरिद्वार को गुंजायमान करती है, जिसमें रात के समय आपको गंगा में तैरते हुए दीप भी दिख जाते हैं, जिसे देखने भारतीय हीं नहीं अपितु विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं। अगर आप भी हरिद्वार आए हैं, तो यहां पर स्थित बिरला धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Birla Guest House in Haridwar-बिरला हाउस हरिद्वार
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरला हाउस हरिद्वार के बिरला घाट के पास आपको ठहरने की बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करता है। यहां पर आपको दो बेड वाले एसी रूम के साथ दो, तीन और छः बेड वाले गैर एसी रूम उपलब्ध हो जाते हैं। धर्मशाला के नियम और कानून बहुत सख्त है, जो यहां आने वाले आगंतुकों को पालन करना अनिवार्य है। धर्मशाला की छत से आप गंगा नदी के सौन्दर्य को बहुत अच्छे से निहार सकते हो, इस धर्मशाला के बाहर से हरिद्वार का मार्केट भी शुरू हो जाता है। आपको रूम बहुत ही Clean और tidy मिलने के साथ वाॅशरूम Hygenic मिलते हैं, जिसमें आपको गंदगी की कोई शिक़ायत करने का मौका नहीं मिलता है। यह धर्मशाला एक Heritage structure में बनी हुई है, जो अंदर से बहुत सुन्दर लगती है। धर्मशाला का चेक आउट टाइम सुबह 10:00 बजे होता है, मुख्य गेट रात को 11:00 बजे बंद हो जाता है।
यह के एसी वाले रूम में आपको TV और attached Bathroom के साथ नहाने के लिए Shower भी लगा हुआ है, साथ ही मिरर वाली अलमारी भी आपको कपड़े और अपना सामान रखने के लिए मिल जाती है। यहां आपको आर्डर पर चाय की सुविधा भी मिल जाती है, जिसके लिए आप यहां के काउंटर पर बोल सकते हैं। धर्मशाला में किसी भी तरह की परेशानी आने पर यहां का स्टाॅफ आपकी मदद कर देता है। ₹300 से लेकर ₹750 तक के रूम यात्रियों के लिए उपलब्ध रहते हैं।
हरिद्वार में स्थित बिरला धर्मशाला का पता
Near Ramleela Parking, Birla Road, Ram Ghat, Haridwar, Uttarakhand, 249401.
(रामलीला पार्किंग के पास, बिरला रोड़, रामघाट, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249401)
Places to visit near Haridwar from Birla House Dharamshala:
Har ki Pauri – 2.5 km
Bhimgoda Kund – 2 km
Mansa Devi temple – 2.7 km
Maya Devi temple – 300 meters
Chandi Devi temple – 7 km
Vaishno Devi Mandir – 5.7 km
Bharat Mata mandir – 5 km
Shanti Kunj – 10.3 km
Distances from Haridwar:
Dehradun – 52 km
Mussoorie – 83 km
Delhi – 223 km
Yamunotri – 240 km
Gangotri – 284 km
Kedarnath – 235 km
Badrinath – 315 km
Vrindavan – 351 km
Jaipur – 524 km
तो दोस्तों यदि आप भी हरिद्वार आए हैं, तो यहां पर स्थित बिड़ला हाउस धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कितनी पसंद आई।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.