Donate us
December 4, 2024

Aggarwal Dharamshala In Delhi:दिल्ली में स्थित अग्रवाल धर्मशाला और किराया

0
Aggarwal Dharamshala in Delhi-दिल्ली में स्थित अग्रवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Aggarwal Dharamshala in Delhi

दिल्ली में स्थित प्रशांत विहार में श्री बालाजी हनुमान मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर काफी प्रसिद्ध है। आसपास पीवीआर, माॅल और दिल्ली का मुख्य बाजार होने से यहां काफी सारे लोगों का आना जाना लगा रहता है। प्रशांत विहार में आपके ठहरने के लिए यहां के अग्रवाल धर्मशाला के बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है, तो आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।

Aggarwal Dharmshala Delhi–

जब भी आप प्रशांत विहार आए तो यहां किसी से भी अग्रवाल धर्मशाला का पूछेंगे तो आपको पता बता देगा, क्योंकि यह यहां की सबसे पॉपुलर धर्मशाला है। तीन मंजिला भवन में निर्मित इस धर्मशाला में आपको ठहरने की ओर खाने की काफी सारी सुविधाएं मिल जाती है। यहां के 3 फ्लोर में से फर्स्ट और सेकंड फ्लोर पर ही रूम बुक कर सकते हैं। यहां के ग्राउंड फ्लोर में बड़ा हाॅल बना हुआ है, जहां पर आप 300 से 400 लोगों का छोटा कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। यहां हॉल में आपको कार्यक्रम के लिए कुर्सियां, साउंड, एयर कंडीशनर की सुविधा मिल जाती है। यहां पार्किंग के लिए एरिया काफी छोटा है, तो कार को आप थोड़ी दूर पर बने रेपिडो पार्किंग लाॅज में खड़ी कर सकते हैं, जहां 12 घंटे का किराया ₹50 रूपए लगता है।

अग्रवाल समाज महासभा द्वारा यहां हर महीने छोटे-बड़े समारोह आयोजित किए जाते हैं। सभी संप्रदाय के लोग यहां ठहर सकते हैं, पर अग्रवाल समाज के लोगों के लिए धर्मशाला बहुत कम शुल्क में कमरे उपलब्ध करवाती है। आपके भोजन के लिए पास में हीं अच्छे होटल्स भी स्थित है, जहां आप को पूरी स्वच्छता के साथ भोजन परोसा जाता है। यहां पर शादी फंक्शन ज्यादातर आयोजित होने से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा की जाती है, ताकि किसी भी प्रकार की चोरियों का कोई भी भय ना हो। कम बजट के हिसाब से आपके लिए एक अच्छी धर्मशाला हो सकती है। बस स्टैंड से काफी नजदीक होने से आप पैदल हीं यहां तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

Room:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Including GST
Rs.1,456.00

धर्मशाला की दूरी

बस स्टैंड से दूरी – 650 मीटर

रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.5 किलोमीटर

धर्मशाला का पता-

Aggarwal bhawan Road, Block B, Prashant Vihar Road, Prashant Vihar, Sector 14, Rohini, Delhi, 110085.

(अग्रवाल भवन रोड़, ब्लाॅक B, प्रशांत विहार रोड़, प्रशांत विहार, सेक्टर 14, रोहिणी, दिल्ली, 110085)

तो दोस्तों अगर आप भी प्रशांत विहार की इस अग्रवाल धर्मशाला में ठहरने का विचार बना रहे हैं तो हमें कमेन्ट करके जरूर बताना।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.