Donate us
October 15, 2024

Anath Ashram in Ahamdabad – अहमदाबाद मे स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी

0
Anath Ashram in Ahamdabad - अहमदाबाद मे स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी
Share the blog

Orphanage in Ahmedabad- अहमदाबाद मे स्थित अनाथ आश्रम

अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर होने के साथ गुजरात का वाणिज्यिक केन्द्र भी है। साबरमती नदी के तट पर स्थित अहमदाबाद में घुमने के तो की सारे स्थान हैं, जैसे कांकरिया झील, पुराना शहर, अदलज बावड़ी के साथ यहां की रथ यात्रा और नवरात्रि के गरबे भी पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध है। अहमदाबाद में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि अहमदाबाद में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।

Anathalay in Ahamdabad-

1) Mahipatram Rupram Ashram , Ahamdabad - माहीपत्रम रूप्रम आश्रम

अहमदाबाद का रस सबसे पुराना अनाथ आश्रम है, जिसकी स्थापना सन् 1892 में हुई थीं। यह बिल्डिंग बाहर से बहुत खुबसूरत लगती है, जिसमें लाल रंग के पत्थरों ओर रंगों का उपयोग किया गया है। आश्रम में भोजन ओर पानी की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध है ओर यहां के चारों ओर का वातावरण भी बहुत अच्छा है। यहां पर कार्य करने वाले सारे लोग गुजरात के हीं है, तों वे यहां के लोगों से अच्छे से रूबरू है।

आश्रम की अहमदाबाद जंक्शन से दूरी – 1.9 किलोमीटर

आश्रम का पता – Outside Raipur Gate, Swami Vivekananda Rd, Near Kagada Pith Police Station, Sherkotda, Ahmedabad, Gujarat 380002

2) Bal Sanrakshan Gruh, Ahamdabad - बाल संरक्षण गृह

सरकार के संरक्षण में चालाया जा रहा यह आश्रम उन बच्चों के लिए है, जोर किसी जगह पर काम करते है या मजदूरी कर रहे है। यहां पर बच्चों के हाथ एक्टिविटी ओर उनके लिए ठहरने के अच्छे प्रयास किए जाते है।

आश्रम की अहमदाबाद जंक्शन से दूरी- 3.2 किलोमीटर

आश्रम का पता – Old City, Khanpur, Ahmedabad, Gujarat, 380001.

3) Shishu Gruh, Ahamdabad - शिशु गृह

इस आश्रम में 0 से लेकर 6 वर्ष के शिशुओं तक का ख्याल रखा जाता है। ये वे शिशु होते है, जिन्हें कोई कचरे या रास्ते में छोड़ गया हो। यहां पर उनका ध्यान रखने के लिए केयरटेकर ओर मातृत्व का अहसास दिलाने के लिए माँ भी होती है। यहां से आप बच्चे कोई थोड़ी प्रोसेस के द्वारा एडोप्ट कर सकते है।

आश्रम की अहमदाबाद जंक्शन से दूरी – 5.3 किलोमीटर

आश्रम का पता – L5, Netaji Road, Paldi Cross, Kocharab, Paldi, near AMPS Bus Stop, Ahmedabad, Gujarat 380007

4) Sadvichar Parivar Orphanage, Ahamdabad - सद्विचार परिवार अनाथालय

इस अनाथालय में बच्चे ओर बुजुर्ग सभी के रहने की व्यवस्था है। यहां पर योग शिविर के साथ-साथ चिकित्सा के कैम्प का भी आयोजन किया जाता है।

आश्रम की अहमदाबाद जंक्शन से दूरी – 9.0 किलोमीटर

आश्रम का पता – Makarpura, GIDC Naroda, Ahmedabad, Gujarat 382330

5) Sant Shri Asharamji Mahila Utthan Ashram, Ahamdabad - संत श्री आसारामजी महिला उत्थान आश्रम

यह आश्रम महिलाओं के उत्थान ओर उनके सशक्तिकरण के लिए बनाया गया है। यहां पर महिलाओं को समाज में आगे लाने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। महिलाओं के रहने, खाने, ठहरने आदि की सारी व्यवस्थाएं इस आश्रम में उपलब्ध है ओर इसका संचालन आसारामजी सेवा समिति द्वारा किया जाता है।

आश्रम की अहमदाबाद जंक्शन से दूरी – 3.5 किलोमीटर

आश्रम का पता – Sabarmati Sant Shri, Asharam Ashram Rd, Motera, Ahmedabad, Gujarat 380005

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।

इस ब्लॉग में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे की-  anath ashram in Ahmedabad, ahmedabad anath ashram, anath ashram in ahmedabad for marriage, anath ashram in ahmedabad address, anath ashram ahmedabad list, ahmedabad anath ashram contact number, anath ashram near vastral Ahmedabad, anath ashram ahmedabad phone number, yateemkhana in Ahmedabad,

orphanage house in Ahmedabad, orphanage home Ahmedabad . उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.