Donate us
February 19, 2025

Anath Ashram in Faridabad- फरीदाबाद में स्थित अनाथाश्रम की जानकारी

1
हरियाणा में स्थित फरीदाबाद हरियाणा का सबसे बड़ा क्षेत्र है। यह शहर आमतौर पर बड़ी कंपनियों , धौझ झील, राजा नाहर सिंह पैलेस और सूरजकुंड के 15 दिवसीय मेले के कारण जाना जाता है
Share the blog

हरियाणा में स्थित फरीदाबाद हरियाणा का सबसे बड़ा क्षेत्र है। यह शहर आमतौर पर बड़ी कंपनियों , धौझ झील, राजा नाहर सिंह पैलेस और सूरजकुंड के 15 दिवसीय मेले के कारण जाना जाता है। फरिदाबाद में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है‌। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि फरीदाबाद में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।

Faridabad Anath Ashram-

1) Arya Kanya Sadan , Faridabad - आर्या कन्या सदन

यह आश्रम अनाथ बच्चों के लिए अच्छी जगह है, यहां पर सिर्फ लड़कियां हीं रहती है। आश्रम वाले वास्तव में अच्छी तरह से इन लड़कियों ख्याल रखते हैं, उनके यहां 5 साल से लेकर 22 साल तक की बच्चियां है। यह आश्रम उनके साथ घूमने और कुछ समय बिताने के लिए यह अच्छी जगह है। आप कुछ भी दान कर सकते हैं, जो किसी लड़की के लिए उपयोगी हो सकता है, साथ हीं यहां लड़कियों के विवाह का भी आयोजन होता है, जिसमें आप भी उनकी शादी में सहयोग कर सकते हैं।

पता – 461 A, Sector 15, Faridabad, Haryana 121007

2) SOS Children's Village Faridabad , Faridabad - एसओएस बालक ग्राम फरीदाबाद

यह आश्रम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भोजन के साथ अनाथ बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करने वाला एक अद्भुत संगठन है। यह न सिर्फ बच्चों के रहने और स्कूल जैसा है, बल्कि ऐसा लगता है मानो पूरा एक गाँव बसा रखा हों। आश्रम का क्षेत्रफल काफी बड़ा है और यहां का आर्किटेक्चर आपको मोहित कर लेता है। अनाथ बच्चों की सेवा के लिए तथा उनको पढ़ाने के लिए यहां का स्टाॅफ और कार्य करने वाले लोग बहुत हीं मेहनत करते हैं।

आश्रम का पता – 31, Faridabad, Haryana.

3) Bharat Mata Kusth Ashram, Faridabad - भारत माता कुष्ठ आश्रम

कुष्ठ रोगियों के लिए यह आश्रम विशेष कार्य करता है, यहां पर हस्तकरघा इकाई भी है, जिसमें लोगों को हाथों से सामान बनाना सिखाया जाता है, जिससे वे अपने पैरों पल खड़े हो सकें और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। यह एक पुराना आश्रम होने के साथ यहां पर 60-70 लोग निवास करते हैं, जो कुष्ठ रोगी से पीड़ित होते हैं। आश्रम द्वारा उनके इलाज और दवाईयों का सारा खर्च उठाया जाता है‌। कहते हैं ना ईश्वर आपके लिए कहीं से भी मदद भेज देता है, ठीक उसी प्रकार का यह आश्रम भी है।

आश्रम का पता – 294, ITI Rd, Block 5, Gandhi Colony, New Industrial Twp, Faridabad, Haryana, 121001.

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।

इस पोस्ट में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे- anath ashram in Faridabad, Orphanage in Faridabad, Faridabad Orphanages, ashram in Faridabad, faridabad anath ashram. उम्मीद है ये पोस्ट आपके काम आएगा।

About Author

1 thought on “Anath Ashram in Faridabad- फरीदाबाद में स्थित अनाथाश्रम की जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *