Donate us
December 23, 2024

Anath Ashram in Ghaziabad- गाजियाबाद मे स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी

0
Anath Ashram in Ghaziabad- गाजियाबाद मे स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी
Share the blog

Orphanage in Ghaziabad -

हिंडन नदी के किनारे स्थित गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार कहा जाता है। यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में माँ महामाया देवी मंदिर, मोदीनगर मंदिर, छोटा हरिद्वार, मनन धाम, सिटी फॉरेस्ट आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल है। गाजियाबाद में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि गाजियाबाद में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।

Anathalaya in Ghaziabad-

1) Gharonda Bal Ashram, Ghaziabad - घरोंदा बाल आश्रम

यह बच्चों के लिए बनाया गया एक अनाथालय है, जो बच्चों के लिए एक घरेलू वातावरण प्रदान करता है। यहां पर देखभाल करने वाले लोग बच्चों की बहुत अच्छी देखभाल करते हैं और हालांकि यह किसी भी सरकारी संगठन द्वारा समर्थित नहीं है। यहां का सारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के लोगों द्वारा देखा जाता है। इसका संचालन भरतपुरिया शिक्षण समिति के द्वारा किया जाता है। यहां पर बच्चों के लिए खेलकूद की सारी सुविधाएं मौजूद हैं, बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें उच्च शिक्षा हेतु भी प्रोत्साहित किया जाता है।

आश्रम की गाजियाबाद जंक्शन से दूरी – 15 किलोमीटर

आश्रम का पता – Vishnu Enclave, Hapur Rd, near petrol Pump & Panchsheel Society, Ghaziabad, Uttar Pradesh.

2) Lal Bahadur Shastri Sudarshanam Bal Aashram - लाल बहादुर शास्त्री सुदर्शनम बाल आश्रम

गाजियाबाद का यह स्थान अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए सबसे बेहतर है। यहां पर आपको एक अलग हीं दुनिया मिलती हैं , जिसमें अनाथ हो चुके बच्चों के साथ आप रहेंगे, तो उन्हीं में आप घुलने – मिलने लग जाएंगे। इसका संचालन लोक कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा किया जाता हैं, जो कि लोगों से प्राप्त दान का सदुपयोग है।

आश्रम की रेलवे स्टेशन से दूरी – 5.8 किलोमीटर

आश्रम का पता – House No 1056, near Ambrapali Public School, Rajendra Nagar, Sector 3, Vasundhara, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201012

3) Prerana Seva Sansthan, Ghaziabad - प्रेरणा सेवा संस्थान

प्रेरणा सेवा संस्थान अनाथ और गरीबों के बीच प्रेम बांटने का कार्य करती है। यह संस्था मानवता की ऐसी मिसाल है, जिसके द्वारा कई अनाथ लोगों का भविष्य निखरा है, बेसहारा लोगों का सहारा बनकर उभरी है यह संस्था।

आश्रम की गाजियाबाद जंक्शन से दूरी – 6.8 किलोमीटर

आश्रम का पता – Central Office D-152, Sector 23, Sanjay Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201002

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।

इस ब्लॉग में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे की- anath ashram in Ghaziabad, ashram in Ghaziabad, anath ashram in kavi nagar Ghaziabad, anath ashram in vasundhara Ghaziabad, ghaziabad anath ashram, orphanage in indirapuram Ghaziabad, orphanage in vasundhara Ghaziabad, old age home in ghaziabad area, orphanage in vaishali Ghaziabad, list of orphanages in Ghaziabad, yateemkhana in Ghaziabad. उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.