नई दिल्ली के पास हरियाणा राज्य में स्थित गुड़गांव भारत का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और साथ हीं यहां पर कई सारी कंपनियों के मुख्य ऑफिस भी बने हुए हैं। गुड़गांव में किंगडम ऑफ ड्रीम, दमदमा झील, एंबियंस मॉल, सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण्य, अरावली जैव विविधता पार्क जैसे कई सारे स्थान स्थित है। गुड़गांव में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि गुड़गांव में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।
Anathalay in Gurgaon-
1) Deepashram, Gurugram - दीपाश्रम
दीपाश्रम बहुत ही दिल को छू लेने वाली जगह है और यहां कई विकलांग बच्चे रहते हैं। हर एक बच्चे की अपनी प्रतिभा है और अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं। इस आश्रम को बहुत अच्छी तरह से बनाए रखा और यह काफी अच्छी जगह भी है। आप इन बच्चों से मिलने आ सकते हैं, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा। साथ ही आप दैनिक उपयोग की वस्तुओं का दान कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं , ताकि इनको उपयोग में लाया जा सके।आप यहां के प्रबंधक की अनुमति से बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर पेंटिंग भी खरीद सकते हैं। यहाँ फोटो क्लिक करने और वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है। अंदर से यह बहुत हीं सुंदर है और इसका रखरखाव भी बहुत बढ़िया और अच्छा है। यहां रहने वाले सभी बच्चे और सदस्य आपस में घुल मिल कर रहते हैं।
आश्रम का गुड़गांव रेलवे स्टेशन से दूरी – 4.2 किलोमीटर
आश्रम का पता – House No.34, Lt Atul Kataria Marg, RAJIV NAGAR Ward 5, Block No, 44, Gurugram, Haryana 122001
यह लड़कियों की जागरूकता और अनाथ लड़कियों की सहायता के लिए चलाया जाने वाला एनजीओ है, जिसमें लड़कियों को समाज में अपना नाम कमाना सिखाया जाता है और इसके साथ हीं उन्हें आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए जाते हैं।
आश्रम की गुड़गांव रेलवे स्टेशन से दूरी – 14 किलोमीटर
आश्रम का पता – Room No. 1, Near Dolly Pradhan House Tigra Village, Near, Golf Course Road, behind BPTP Tower & Presedium School, Sector 57, Gurugram, Haryana 122001
सलाम बालक ट्रस्ट अनाथ और गरीब बच्चों के लिए चलाया जाता है। यह ट्रस्ट बच्चों को आवास प्रदान करने के साथ उनकी शिक्षा हेतु भी सामाग्रियां उपलब्ध करवाता है।
आश्रम की गुड़गांव रेलवे स्टेशन से दूरी – 8.3 किलोमीटर
आश्रम का पता – 819, Pocket E, Sector 21E, Sector 23, Gurugram, Haryana 122022
4) Save The Children NGO Gurgaon, Gurugram - सेव द चिल्ड्रन एनजीओ गुड़गांव
अगर आपको कोई बच्चा कहीं अनाथ दिखें या कोई नवजात शिशु कहीं दिखे तो आप इस संस्था में उसे पहुंचा सकते हैं। यह बच्चों के जीवन को बनाने वाली संस्था है, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सकें।
आश्रम की गुड़गांव रेलवे स्टेशन से दूरी -9.9 किलोमीटर
आश्रम का पता – 1st & 2nd Floor Plot No. 91, Sector 44, Gurugram, Haryana 122003
तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।
इस ब्लॉग में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे की- anath ashram in Gurgaon, list of anath ashram in Gurgaon, anath ashram in gurugram, gurgaon anath ashram, gurugram anath ashram, gurgaon orphanage, orphanage home in Gurgaon, ateemkhana in Gurgaon. उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.