मध्यप्रदेश में स्थित इन्दौर को भारत का मिनी मुंबई भी कहा जाता है। यहां पर बड़े -बडे मॉल, विकसित मेट्रो सिटी, नाइट लाइफ जैसी तमाम बड़े शहरों की फैसिलिटी है। इन्दौर के पर्यटन स्थलों में राजवाड़ा, पातालपानी, खजराना गणेश मंदिर, पितृ पर्वत, गोमतगिरी जैसे अनेकों पर्यटन स्थल है। इन्दौर में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि इन्दौर में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।
इस आश्रम में आना और बच्चों के साथ बातचीत करना आपको एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। यहां बच्चों के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाएं वास्तव में बहुत अच्छी हैं। वास्तव में आप यहां के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करेंगे और बच्चे अच्छे व्यवहार वाले भी हैं और चीजों को सीखने के लिए उत्सुक थे। आश्रम को देखकर आपको लगेगा कि किसी अच्छे बड़े स्कूल में आ गये हो, सभी बच्चे मेनर्स में रहते हैं और यहां आने वाले लोगों से अच्छे से पेश भी आते हैं।
आश्रम की इन्दौर जंक्शन से दूरी – 6.2 किलोमीटर
आश्रम का पता – House no, AD -348, opposite podar school, Scheme No 74, Vijay Nagar, Indore, Madhya Pradesh 452010
2) SHRADDHANAND BAL ASHRAM, Indore - श्रृद्धानंद बाल आश्रम
यह आश्रम 0-16 वर्ष के बच्चों के लिए बना हुआ है। यहां पर उन्हें शिक्षा प्रदान करने के साथ – साथ आगे कि पढ़ाई के लिए भी बहुत मदद की जाती है। आश्रम में आप किताबें, स्टेशनरी दान कर सकते हैं, लेकिन यहां भोजन दान करने की मनाही है, आप भोजन बनाने के पैसे दे सकते हैं।
आश्रम की इन्दौर जंक्शन से दूरी – 750 मीटर
आश्रम का पता – Kothari Market, 12, 3/5, Mahatma Gandhi Rd, Khatipura, Indore, Madhya Pradesh 452007
इस आश्रम में कार्य करने वाला स्टाॅफ बहुत ही प्रशिक्षित है और बच्चों बेहतर तरीके से मदद भी करता है। यहां पर पढ़ाने वाले शिक्षक भी बहुत अच्छे और हेल्पफुल है।
आश्रम की इन्दौर जंक्शन से दूरी – 6.4 किलोमीटर
आश्रम का पता- Police Colony Sahara City Homes, Bicholi Mardana, Indore, Madhya Pradesh 452016
4) Jyoti Niwas (Missionaries of Charity), Indore - ज्योति निवास
संत मदर टेरेसा के जीवन से प्रभावित होकर चलाएं जा रहे इस आश्रम में बच्चे, बड़ों, महिलाओं सभी के ठहरने की व्यवस्था की जाती है। यहां पर पास में अस्पताल भी बना हुआ है और साथ हीं बच्चों को डीनर, लंच आदि की सुविधा भी मिल जाती है।
आश्रम की इन्दौर जंक्शन से दूरी – 2.8 किलोमीटर
आश्रम का पता – A-2, AB Rd, Radio Station, Indra Complex, Navlakha, Indore, Madhya Pradesh 452001
5) Sewa Bharti Malwa, Indore - सेवा भारती मालवा
सेवा भारती के संचालन में चलाए जा रहे इस आश्रम में छोटे बच्चों की देखभाल के लिए सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है। वास्तव में यहां के बच्चे अच्छी तरह से व्यवहार करने वाले और आराध्य हैं, साथ हीं यह जगह पर्यावरण के अनुकूल भी है।
आश्रम की रेलवे स्टेशन से दूरी – 2.1 किलोमीटर
आश्रम का पता – Sewa Bharti, 34,Tilak Path, (Behind Nagpur Nagarik Sahakari Bank Limited Rambagh, Madhya Pradesh 452007
तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।
इस ब्लॉग में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे की- indore anath ashram, anath ashram in indore for marriage, anath ashram in indore near vijay nagar, indore anath ashram contact number, indore anath ashram list, mahila anath ashram in indore, yateemkhana in indore, indore orphanage. उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.