Donate us
December 21, 2024

Anath Ashram In Jaipur- जयपुर में स्थित अनाथाश्रम की जानकारी

0
Anath ashram in Jaipur- जयपुर में स्थित अनाथाश्रम की जानकारी
Share the blog

Orphanage in Jaipur- जयपुर में स्थित अनाथालय

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर अपने लोककला केन्द्र और समृद्ध संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। यहां पर अनेकों घुमने की जगह स्थित है, जिसमें हवा महल, जंतर-मंतर, बिरला मंदिर आदि प्रमुख हैं। जयपुर में अनाथ बच्चों के रहने के लिए बहुत सारे एनजीओ काम करते हैं।‌‌ यहां की सरकार और एनजीओ के परस्पर सहयोग से चलाएं जा रहें अनाथाश्रम महिलाओं, वृद्धों और बच्चों को शिक्षा, भोजन और आवास की सुविधा में बहुत मदद करते हैं। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि जयपुर में कहां -कहां पर अनाथाश्रम बने हुए हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Jaipur Anath Ashram-

1) Shri Hindu Anathashram, Jaipur - श्री हिन्दू अनाथाश्रम

जयपुर का सबसे पुराना अनाथ आश्रम श्री हिन्दू अनाथाश्रम, जो सन् 1925 से संचालित किया जा रहा है। यहां पर बेसहारा बच्चों को सहारा दिया जाता है। उनकी शिक्षा, उनके भोजन, उनके रहने का सारा खर्च यहां डोनेशन में मिले पैसों से हीं किया जाता है। यहां कुल 30 छात्र है जो अनाथ थे, लेकिन इस आश्रम ने उन्हें अनाथ होने का अहसास नहीं होने दिया । यहां पर सब लोग एक परिवार की तरह मजे से हंस खेल कर रहते हैं।

जयपुर जंक्शन से आश्रम की दूरी – 5.2 किलोमीटर

Address – House No. 1016, Nataniyon Ka Rasta, Chaura Rasta, Jaipur, Rajasthan, 302003.

2) Satya Bal Ashram, Jaipur - सत्य बाल आश्रम

जयपुर में स्थित यह आश्रम बच्चों की अच्छी देखभाल करता है। यहां के बच्चे बहुत विनम्र और मिलनसार हैं और साथ में यहां के केयरटेकर भी काफी अच्छे हैं। बच्चों की शिक्षा और उनके दिमागी विकास हेतु यहां पर कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। अगर आप भी अतिरिक्त ज्ञान के साथ यहां के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, तो पढ़ा सकते हैं

जयपुर जंक्शन से आश्रम की दूरी – 8 किलोमीटर

Address – Gopal Nagar, Plot No.13-14, Ram Path, Near Near Akshardham Temple, Doctors Colony, Chitrakoot, Jaipur, Rajasthan, 302021.

3) Apna Ghar, Jaipur - अपना घर

जयपुर में यह आश्रम बच्चों के इस हिसाब की सुविधा देता है कि उनको घर जैसा हीं माहौल मिलता रहें। आप यहां पर आर्थिक रूप से योगदान करके, भोजन, किताबें और कपड़े देकर बाल श्रमिकों के लिए इस आश्रय गृह की मदद कर सकते हैं। 

जयपुर जंक्शन से आश्रम की दूरी – 9.4 किलोमीटर

Address – A-17, New Sanganer Rd, near Babul Paradise Marriage Garden, Ashok Vihar, Mohan Nagar, Mohru Nagar, Mansarovar, Jaipur, Rajasthan, 302020.

4) Indra Kusth Ashram, Jaipur - इन्द्र कुष्ठ आश्रम

मानव सेवा के लिए कार्य करने वाले इस संस्थान में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के ठहरने का प्रबंध कराया जाता है और साथ हीं उनके भोजन जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। इस आश्रम का ध्येय वाक्य है मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है।

जयपुर जंक्शन से आश्रम की दूरी – 3.7 किलोमीटर

Address – Near Jhotwara Over Bridge, Near Dhar Ke Balaji Railway Station, Jhotwara, Jaipur, Rajasthan, 302012.

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको जयपुर के अनाथ आश्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की है। अगर आप भी इन आश्रमों में डोनेट करना चाहें तो कर सकते हैं, साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

इस पोस्ट में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे- anath ashram in jaipur for marriage, jaipur anath ashram contact number, jaipur orphanage, orphanage home in Jaipur, list of orphanage in Jaipur, best orphanage in Jaipur, orphan home in Jaipur, anathalaya in Jaipur,

yateemkhana in Jaipur. उम्मीद है ये पोस्ट आपके काम आएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.