Donate us

Anath Ashram In Jammu- जम्मू में स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी

0
Anath Ashram in Jammu- जम्मू में स्थित अनाथ आश्रम की जानकारी
Share the blog

Orphanage in Jammu- जम्मू में स्थित अनाथ आश्रम

भारत के शिखर पर मौजूद जम्मू अपने पर्यटन स्थलों के साथ मंदिरों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर माँ वैष्णोदेवी का मंदिर भी है, जिसके दर्शन के लिए लाखों भक्त यहां पर आते है। जम्मू में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है‌। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि जम्मू में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।

Anathalaya in in Jammu-

1) SOS Children's Village Jammu - एसओएस बालक ग्राम जम्मू

SoS Homes के बच्चों के लिए काम करना बहुत अच्छा रहा है। यहां ये बच्चे एक परिवार की तरह रहते हैं और प्यार और देखभाल सभी के बीच बराबर बांटते हैं। हम सभी को सामाजिक कार्यकर्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में खड़े होने और ऐसे घरों का समर्थन करने की आवश्यकता है, जो इन बच्चों की सेवा करने के लिए सर्वोत्तम प्रयास कर रहे हैं। देश के बेहतर और स्थायी भविष्य के लिए बच्चे की शिक्षा और रहने की जगह के लिए आप इनकी सहायता करें। डॉ नवनीत कौर इस एनजीओ के सपोर्टर है और इनका व्यवहार काफी शालीन और दोस्त जैसा है। यहां पर घर से बेघर हो चुके बच्चों के लिए एक बेहतरीन जगह है, जिसमें उन्हें भोजन की सुविधा के साथ शिक्षा की व्यवस्था हेतु भी सुविधा प्रदान की जाती है। यहां पर स्कूल और होस्टल दोनों अलग-अलग है।

आश्रम की रेलवे स्टेशन से दूरी – 8.0 किलोमीटर

आश्रम का पता – Camp Road, Jammu, 999999

2) Aradhana - A Ray Of Hope - अराधना - आशा की एक किरण

यह अनाथ बच्चों के लिए चलाया जा रहा एक बेहतरीन एनजीओ है, जिसमें बच्चों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ उनकी देखभाल एक मां पिता जैसे की जाती है। हॉस्टल में बहुत सारे युवा मोटिवेशन देने और बच्चों को शिक्षा देने के लिए आते हैं। यह एक नॉन प्रॉफिटेबल संस्था है, जिसका उद्देश्य है कि यह संस्था उन बच्चो के लिए आशा की किरण होती है, जिसकी इस दुनिया में आशा खत्म हो चुकी होती है।

आश्रम की रेलवे स्टेशन से दूरी – 2.9 किलोमीटर

आश्रम का पता – H.No 150, 1/A, South Extension, Trikuta Nagar, Jammu, Jammu and Kashmir, 180020.

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.