कानपुर का भाषा और यहां के पर्यटन स्थल यहां आने वाले लोगों को बहुत पसंद आते हैं। कानपुर का श्री राधा कृष्ण मंदिर, बिठूर, फूल बाग, कानपुर संग्रहालय, कांच का मंदिर आदि यहां के प्रमुख स्थलों में शामिल है। कानपुर में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि कानपुर में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।
Kanpur yateem khana-
1) Subhash Children Home, Kanpur- सुभाष चिल्ड्रन होम
राष्ट्रीय श्रमिक विकास बोर्ड के माध्यम से संचालित किया जाने वाला यह आश्रम अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के साथ उनकी देखभाल हेतु बनाया गया है। इस आश्रम में बहुत सारे लोग अपना जन्मदिन और सालगिरह सेलिब्रेट करने आते है, जो यहां आने वालों को इन नन्हें बच्चों की मुस्कान बनने पर बहुत सुखद एहसास प्रदान करता है।
कानपुर सेंट्रल से आश्रम की दूरी – 7.0 किलोमीटर
आश्रम का पता – 26, Rajiv Vihar, Naubasta, Kanpur, Uttar Pradesh 208021
2) Cownpore Hindu Orphanage, Kanpur- कानपुर हिन्दू अनाथालय
कानपुर में स्थित यह आश्रम सबसे पुराने अनाथाश्रम में से एक है। जिसमें अनाथ हिन्दू बच्चों के रहने की सुविधा प्रदान की जाती है। आश्रम का स्टाॅफ व्यवहार में बेहतर होने के साथ यहां की व्यवस्था भी काफी अच्छी है।
कानपुर सेंट्रल से आश्रम की दूरी – 3.2 किलोमीटर
आश्रम का पता – 80, 89, Latouche Rd, Near Anwarganj Flyover, Kasimganj, Kanpur, Uttar Pradesh 208001
3) Sant Shree Asharamji Ashram, Kanpur - संत श्री आशारामजी आश्रम
यह आश्रम वैसे तो शांत वातावरण और आयुर्वेद की शरण ढूंढने वालों के लिए बनाया गया है, लेकिन यहां पर अनाथ बच्चों के रहने की व्यवस्था भी की जाती है। आशाराम सेवा समिति के सदस्य अपने खर्च से इस आश्रम का संचालन करते हैं।
कानपुर सेंट्रल से आश्रम की दूरी – 14 किलोमीटर
आश्रम का पता – Mainavati Marg, Khyora, Kanpur, Uttar Pradesh 208002
4) Apna Ghar Ashram Kanpu, Kanpur - अपना घर आश्रम कानपुर
जिला नगरीय विकास अधिकरण द्वारा बनाया गया यह आश्रम गरीब और बेसहारा लोगों को आश्रय स्थल देने के लिए बनाया गया है। यहां पर उनके रहने के लिए कमरे बने हुए हैं।
कानपुर सेंट्रल से आश्रम की दूरी – 10 किलोमीटर
आश्रम का पता – Galla Mandi, Naubasta, Kanpur, Uttar Pradesh 208021
तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।
इस पोस्ट में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे- anath ashram in Kanpur, anath ashram in kanpur address, kanpur mein anath ashram kahan hai, kanpur yateem khana, orphanage in kanpur near kakadeo, orphanage in kannur district, orphanage in kanpur cantt, orphan house in Kanpur, anathalaya in Kanpur. उम्मीद है ये पोस्ट आपके काम आएगा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.