Donate us
December 22, 2024

Anath Ashram in Udaipur-–उदयपुर में स्थित अनाथाश्रम की जानकारी

0
Anath ashram in Udaipur-–उदयपुर में स्थित अनाथाश्रम की जानकारी
Share the blog

Orphanage in Udaipur- उदयपुर में स्थित अनाथालय

उदयपुर भारत के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थलों में से एक है, जो अपने महलों, किलों एवं राजसी ठाठ बाट के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। उदयपुर के किलों और मंदिरों की नक्काशी बहुत हीं अद्भुत है। उदयपुर में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है‌। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि उदयपुर में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।

Anathalaya in Udaipur-

1) MAHESH ASHRAM, Udaipur - महेश आश्रम

उदयपुर में स्थित यह आश्रम प्यारे छोटे बच्चों का घर है। इस आश्रम में आप जाएंगे तो यहां का माहौल ऐसा कहने लगेगा कि बच्चे को किसी अवांछित जगह मत फेंको, उसे हमें दो हम उसकी देखभाल करेंगे। यदि कोई इन बच्चों को यहां छोड़ भी जाता हैं , तो आश्रम वाले उसका नाम उजागर नही करते हैं और यहां बच्चे अच्छी स्थिति में रहते हैं, उन्हें उत्तम भोजन और वस्त्र प्रदान किए जाते हैं। यहां के प्रबंधक ऐसे विजिटर्स को अंदर जाने की अनुमति नहीं देते हैं, जो इसकी पब्लिसिटी करते हैं, यह इनका काफी अच्छा निर्णय है। इस आश्रम की एक ओर बात है कि वे कभी भी इस्तेमाल किए हुए खिलौने और कपड़े स्वीकार नहीं करते। माँ भगवती विकास संस्थान की ओर से चलाया जा रहा यह आश्रम वास्तव में नेक कार्य करता है।

आश्रम का पता – Opposite P.F. Office, Chitrakut Nagar, Bhuwana, Udaipur, Rajasthan 313001

2) SAVITRI SRIJAN AVAM SHIKSHAN SANSTHAN, Udaipur - सावित्री सृजन एवं शिक्षण संस्थान

किसी भी सामाजिक कार्य को करने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है। यह संस्था अनाथ बच्चों को मातृ प्रेम और उनकी देखभाल करती है और इसी के माध्यम से उन्हें एक घरेलू वातावरण प्रदान करके उनकी मदद करने के लिए ऐसा महान कार्य कर रही है, जो आजकल दुर्लभ है।

आश्रम का पता-  407-408,Apeksha apartment ,4th floor, Sector 11, Hiran Magri, Udaipur, Rajasthan, 313001.

3) ASHADHAM ASHRAM, Udaipur - आशाधाम आश्रम

यह आश्रम सेवा, विश्वास और भक्ति की भावना से चलाया जाता है, साथ हीं यहां ज्यादातर देश भर से लोग शरण के लिए आते हैं। उनमें से अधिकांश लोग विभिन्न आयु समूहों से होने के कारण मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग हैं। आश्रम के द्वारा सभी को पर्सनल ट्रेन किया जाता है।

आश्रम का पता – Purbia Colony, B Block, Sajjan Nagar, Udaipur, Rajasthan, 313001.

तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।

इस पोस्ट में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे- anath ashram in udaipur rajasthan

mahila anath ashram in Udaipur, udaipur anath ashram, Orphanage at Udaipur, Udaipur Orphanages. उम्मीद है ये पोस्ट आपके काम आएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.