Donate us
December 22, 2024
Dharamshala near AIIMS Delhi-दिल्ली ऐम्स के पास स्थित धर्मशालाएं
Share the blog

Dharamshala at AIIMS Delhi –

एम्स दिल्ली के सफदरगंज में स्थित एक सरकारी अस्पताल है| यहाँ देश और विदेश सभी जगह से लोग अपनी जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज करवाने आते हैं, यहाँ पर ऐसी बीमारियों के इलाज होते हैं जो छोटे छोटे शहरों में नहीं हो पाती, क्योंकि यहाँ के डॉक्टर हर तरह से सक्षम है। इसलिए एम्स के आस पास काफ़ी सारी धर्मशाला और गेस्ट हाउस बनाए गए हैं, ताकि यहाँ पर आने वाले मरीज़ों को रहने की परेशानी न हो, तो आइए आज हम जानते हैं Dharamshala near AIIMS Delhi जहाँ हम कम पैसे ख़र्च करके ठहर सकते हैं।

1- Birla Dharamshala (Laxmi Narayan Mandir)

Address: Birla Dharamshala (Laxmi Narayan Mandir), Mandir Marg, Near Gole Market, New Delhi – 110001

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room (Family Only)
  • Double Bed
  • Wardrobe
  • T.V.
  • Geyser
  • Attached Let Bath
Rs.1,568.00 
2 Bed Non AC Room (Non Attached) (Family Only)
  • Double Bed
Rs.600.00

Special Note:

  • Rooms allotted to Families only, Only ladies are not allowed for check-in
  • Extra Person (above 5 years) chargeable: Rs. 300 in non-attached rooms and Rs. 448 in attached rooms
  • Hot Water Available Only In AC Rooms

2- श्री सुंदरलाल पारस दास दिगंबर जैन धर्मशाला

ये धर्मशाला चांदनी चौक में स्थित है और यहाँ पर मरीज़ों के लिए हर तरह के कमरे उनकी सुविधा और खर्च के हिसाब से बने हुए है, यहाँ पर भोजन की भी उचित व्यवस्था की गयी है आपको शुद्ध शाकाहारी बिना प्याज़ लहसुन का खाना आसानी से मिल जायेगा। तो यहाँ पर हर तरह के यात्री आ जा सकते हैं। ये धर्मशाला 24×7 आपकी सेवा में खुली रहती है, और पार्किंग और CCTV की भी अच्छी खासी व्यवस्था की गयी है, ताकि मरीजों के परिवारों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

पता Chandni Chowk, Delhi – 110006 (Near Vedwada)

3- पंचायती धर्मशाला

पंचायती धर्मशाला सादिक़ नगर दिल्ली में है, जो की ऐम्स से पास ही है, यहाँ पर मरीजों के परिवारों के अलावा दिल्ली घूमने आये हुए लोगों के ठहरने का अच्छा खासा इंतेज़ाम् मिल जाता है, आपको अपनी सुविधा के हिसाब से एसी और नॉन एसी कमरे मिलेंगे। यहाँ आस पास अच्छे भोजन की व्यवस्था भी है, रूम्स में गरम पानी के गीजर, और पीने के लिए ताजा पानी की भी व्यवस्था मिलेगी, और यदि आप घूमने के शौक़ीन है तो यहाँ आपके लिए घूमने की व्यवस्था भी कराई जाती है।।

पता Indian Oil Corporation Ltd, 3079/3, Josip Broz Tito Marg, Sector 3, Sadiq Nagar, New Delhi, Delhi 110049

4- सनातन धर्म शिव मंदिर धर्मशाला

सनातन धर्म शिव मंदिर धर्मशाला युसूफ सराय दिल्ली में स्थित है यह धर्मशाला उदयपुर रेशन के द्वारा चलाई दे जाती है इन से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर बनी हुई इस धर्मशाला मैं उन यात्रियों को आश्रय और भोजन दिया जाता है जो आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा गरीब है और अपने इलाज और रहने खाने का खर्चा नहीं उठा सकते इस धर्मशाला के माध्यम से मरीजों को दवाई उनके रहने का खर्चा और उनके आने-जाने के खर्चे में भी मदद की जाती है कुल मिलाकर यहां पर भले ही सुविधाएं कम हो लेकिन गरीबों के लिए यह एम्स के पास सबसे बेहतर स्थान है

पता –  Sanatan Dharam Mandir Dharamshala Yusuf Sarai New Delhi

5- बिरला धर्मशाला

बिरला धर्मशाला लक्ष्मी नगर दिल्ली में बनी हुई है, यहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी हर तरह के कमरे दिए जाते हैं, ये धर्मशाला मेट्रो स्टेशन से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर है, जो लोग घूमने जाना पसंद करते हैं उन लोगों के लिए यह जगह सबसे बेहतर साबित होगी, क्योंकि दिल्ली की सारी मशहूर इमारतें यहाँ से काफ़ी पास पड़ेंगी, इंडियागेट यहाँ से केवल तीन किलोमीटर की दूरी पर है, और लाल क़िला यहाँ से आठ किलोमीटर की दूरी पर है, कुतुबमीनार यहाँ 14 किलोमीटर की दूरी पर है, लोटस टेम्पल यहाँ से 15 किलोमीटर की दूरी पर है और अक्षरधाम सिर्फ दस किलोमीटर की दूरी पर है, तो कुल मिलाकर यहाँ आना पर्यटकों के लिए सबसे फ़ायदेमंद साबित हो सकता है।

पता लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग, नियर गोल मार्केट, दिल्ली 110001

तो दोस्तों आज के लेख में आपको aiims के आस पास की धर्मशालाओं और guest house की list साझा की, उम्मीद है, आपको लेख पसंद आया होगा, comment करके अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.