Donate us
December 23, 2024

Best Hotels Near Railway Station Gwalior-ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स

0
Best Hotels Near Railway Station Gwalior-ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स
Share the blog

Hotels near gwalior railway station-ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पर्यटक स्थलों में राजविलास पैलेस, तेली का मंदिर, ग्वालियर का किला, सूर्य मंदिर, तानसेन का मकबरा आदि यहां के प्रसिद्ध स्थलों में शामिल है। अगर आप भी ग्वालियर रेल के माध्यम से आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels in gwalior near railway station-

1) HOTEL MAHIMA, Gwalior- होटल महिमा

इस होटल के बाहर आपको एक बहुत अच्छी पार्किंग फैसिलिटी मिल जाती है, बाहर से आकर्षक दिखने वाली यह होटल अंदर से भी उतनी ही आकर्षक है। यहां पर आपको दो तीन, चार बिस्तर वाले एसी तथा नॉन एसी रूम लग्जरी सुविधाओं के साथ उपलब्ध हो जाते हैं, साथ यहां पर अटैच वेस्टर्न टॉयलेट तथा बाथरूम में गीजर और शॉवर की फैसिलिटी भी आपको मिल जाती है। होटल के कमरों का इंटिरियर आपको मोहित कर लेता है, साथ हीं यहां पर आपको बार और डिस्को की फैसिलिटी भी मिल जाती है, आप उसका भी आनंद ले सकते हैं। होटल में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के साथ आपकी सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान होटल की ओर से रखा जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 850 मीटर

Address – Station Road, Behind Railway Platform No.4, Padav, Gwalior, Madhya Pradesh, 474002.

2) HOTEL GRACE, Gwalior - होटल ग्रेस

इस होटल में आपको Clean और Hygienic रूम मिलने के साथ होटल के रिसेप्शनिस्ट और यहां कार्य करने वाले Staff का व्यवहार अच्छा होने के साथ वे ईमानदार भी होते है। होटल में आपको 24 घंटे फ्रंट डेस्क मिलने के साथ यहां के रूम आपको बड़े मिलते हैं, साथ हीं यहां के बाथरूम में सारी अच्छी फैसिलिटी उपलब्ध होने के साथ आपको बाथरूम भी बड़े ही मिलते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर

Address-  40, Manik Vilas Colony, Lashkar, Gwalior, Madhya Pradesh, 474002.

3) HOTEL MAYUR, Gwalior - होटल मयूर

एक मध्यम वर्गीय बजट में यह होटल आपको आकर्षक दिखने वाले और बुनियादी सुविधाएं से सुसज्जित रूम उपलब्ध करवाते हैं। यहां के स्टाॅफ का Behaviour Better होने के साथ Cooperative भी होता है, जो आपकी हर समस्या को सुनते भी है और उसी हिसाब से कार्य करते हैं। फैमिली के ठहरने के लिए यह बढ़िया जगह होने के साथ आपको नाश्ते और चाय की सुविधा भी यहां के केंटीन में मिल जाती है। मच्छरों से बचने के लिए यहां खिड़कियों में भी जालियांँ लगी हुई है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Station Road, Padav Cir, Lashkar, Gwalior, Madhya Pradesh, 474002.

4) HOTEL LANDMARK, Gwalior- होटल लैंडमार्क

तीन सितारा होटल में शामिल यह होटल आपको ठहरने की आलीशान सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। यहां पर आपको लक्जरी सुविधाएं और लक्जरी रूम हीं मिलते हैं। मैरिज फंक्शन के लिए यहां पर बेहद अच्छा गार्डन भी बना हुआ है। खाने की क्वालिटी तो यहां सबसे बेस्ट होने के साथ स्वादिष्ट भी बहुत होता है। कार पार्किंग की बढ़िया फैसिलिटी आपको यहां पर मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 300 मीटर

Address – 47, Jhansi Road, Near Railway Station, Manik Vilas Colony, Gwalior, Madhya Pradesh, 474002.

5) HOTEL REGENCY SQUARE, Gwalior - होटल रिजेंसी स्क्वेयर

इस होटल में आपको खाने की और ठहरने की अच्छी फैसिलिटी मिलती है। किसी भी मीटिंग या फंक्शन के आयोजन के लिए यहां पर आपको हाॅल भी उपलब्ध हो जाता है। होटल के बाहर पार्किंग फैसिलिटी होने के साथ आपको पीने के लिए पानी बोतल में दिया जाता है और यहां एसी वाले रूम का भी प्रबंध हो जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर

Address – Village Patour, Bandhavgarh, Taladi, Gwalior, Madhya Pradesh, 474002.

तो दोस्तों अगर आप भी ग्वालियर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से किसी में भी आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.