Donate us
December 23, 2024

Best Hotels Near Railway Station In Mysore-मैसूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स

0
Best Hotels near railway station in Mysore-मैसूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स
Share the blog

कर्नाटक की राजधानी मैसूर अपने भव्य महलों, ऐतिहासिक मंदिरों, मैसूर पैलेस, श्री चमराजेन्द्र जूलाॅजिकल गार्डन, वृंदावन गार्डन, जगनमोहन पैलेस, त्रिनेश्वरस्वामी मंदिर के लिए पूरे देश में पहचाना जाता हैं। अगर आप भी रेल के माध्यम से मैसूर आएं हैं, तो यहां रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near Mysore railway station

1. SANGEETA LODGE, Mysore- संगीता लाॅज

यह लाॅज एक प्राइम लोकेशन पर स्थित होने के साथ आपको यहां पर स्वच्छ और अपेक्षाकृत बड़े रूम उपलब्ध होते है, जिनमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। लाॅज में काम करने वाले कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा होने के साथ आपको यहां पर हाउसकीपिंग की भी बहुत अच्छी व्यवस्था उपलब्ध होती है। यहां आपको नार्मल रूम मिलने के साथ अटेच बाथरूम की व्यवस्था भी उपलब्ध है, साथ हीं आप यहां बाहर से खाना आर्डर कर सकते हैं, जिसकी रूम में बैठकर आपको खाने की परमिशन होती है। होटल में ठहरने के लिए आपको अपना पहचान पत्र बताना अनिवार्य होता है, जिसके बिना आपको कमरा मिल पाना मुश्किल होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर

Address – NARAYANSHASTRY ROAD, Devaraja Mohalla, Shivarampet, URS ROAD, Karnataka, 570001.

2. HOTEL ADITYA, Mysore - होटल आदित्य

इस होटल में आपको प्रवास के लिए बेहतर और स्टेंडर्ड रूम उपलब्ध हो जाते हैं, जहां पर आपको एसी वाले रूम बेहतर कंडीशन में मिलते हैं। होटल का staff Cooperative होने के साथ अपने गेस्ट की मेहमाननवाजी अच्छी तरह से करता हैं। यहां के बिस्तर गद्देदार और आरामदायक उपलब्ध होते हैं, जो काफी प्रोफेशनल भी लगते हैं। सिंगल तथा डबल यात्रियों के लिए यह काफी अच्छा होता है, होटल की हाॅस्पिटेलिटी के साथ आपको एक अच्छा रेस्टोरेंट उपलब्ध होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 450 मीटर

Address – 1458, Sapna Book House, NS Road, Near Devaraja Mohalla, Mysuru, Karnataka, 570004.

3) ADVAITHA RESIDENCY, Mysore- अद्वैत रेसीडेंसी

अद्वैत रेसीडेंसी मैसूर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ठहरने की अच्छी जगह है। यहां ठहरकर आप आरामदायक और सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। कर्मचारी विनम्र और सहायक होने के साथ आपको आपको अच्छी सेवा प्रदान करते हैं। यहां से आपको मैसूर के सभी पर्यटन स्थल पास में हीं पड़ते हैं। कमरे में आपको छोटे चाॅर्जिंग प्वाइंट उपलब्ध हो जाता है, कार पार्किंग के लिए 8-10 कारों को रखने के लिए जगह उपलब्ध है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Rajkamal Theatre Road, Devaraja Mohalla, Near Shivarampet, Mysuru, Karnataka, 570001.

4: HOTEL LUCIA INTERNATIONAL, Mysore- होटल लुसिया इंटरनेशनल

अपने कम बजट के हिसाब से यह होटल मध्यम वर्गीय लोगों के लिए पहली पसंद होती है। यहां पर आप परिवार के साथ ठहर सकते हैं, जिससे आपकी जेब पर भी भार नहीं पड़ता है। होटल में आपको साधारण रूम के साथ-साथ एसी वाले रूम भी उपलब्ध होते हैं। होटल में आपको ठंडे-गर्म पानी की व्यवस्था 24 घण्टे मिल जाती है, साथ हीं किसी भी तरह की जरूरत होने पर आप यहां के स्टाॅफ को बता सकते हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 850 मीटर

Address – 1771, URS Complex, Sardar Patel Road, Near Prabha Theater, Mysuru, Karnataka, 570001.

5) HOTEL SUHASHINI PALACE, Mysore- होटल सुहासिनी पैलेस

मैसूर में स्थित यह होटल सबसे ज्यादि रेटिंग प्राप्त होटल के साथ यहां पर आपको सभी तरह की सुविधाएं प्राप्त हो जाती है। एसी रूम के साथ, बाथरूम में इलेक्ट्रीकल गीजर, रूम गर्म रखने के लिए हीटर, कीमती सामान रखने का लाॅकर , कार पार्किंग हेतु स्पेस जैसी तमाम सुविधाएं आपको इस होटल में उपलब्ध हो जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर

Address – M 31, 1st Main, Mandi Mohalla, Sayyaji Rao Road, opposite Old R.M.C, Tilak Nagar, Mysuru, Karnataka, 570021.

तो दोस्तों अगर आप भी मैसूर आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.