Donate us
December 23, 2024

Best Hotels Near Railway Station Visakhapatnam-विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स

0
Best Hotels Near Railway Station Visakhapatnam-विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पास स्थित कुछ अच्छे होटल्स
Share the blog

Hotels near Visakhapatnam railway station-विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

आंध्रप्रदेश का विशाखापत्तनम अपने शांत समुद्री इलाकों, रेतीले तटों, आकर्षक पार्कों, झरनों के लिए बहुत जाना जाता है, इसे वाइजेग (Vizag) के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप भी रेल के माध्यम से विशाखापत्तनम आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near railway station Vizag-

1-HOTEL RAMCHNDRA LODGING, Visakhapatnam- होटल रामचन्द्र लाॅजिंग

इस होटल में आपको अच्छा कमरा उपलब्ध हो जाता है, जिसके लिए होटल का प्राइज 600 रूपये से शुरू होता है, जो कि इतने बड़े होते हैं कि आप 2-3 लोग एकसाथ रह सकते हैं। यहां के प्रबंधक आपसे अच्छे से बात करने के साथ प्रोफेशनल भी है। इस होटल में आप खाना ऑनलाइन साइट से भी मंगवाकर खा सकते हैं, जिसके लिए यहां पर किसी भी प्रकार की कोई मनाही नहीं है। यहां अभी एसी कमरों का काम चल रहा है, जो कुछ समय बाद हीं यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। होटल से आपको विशाखापत्तनम घुमाने के लिए टैक्सी का प्रबंध कर दिया जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 400 मीटर

Address – Railway Station Road Circle, Opp. Low Bridge, Visakhapatnam, Andhra Pradesh, 530004.

2) VANI LODGE, Visakhapatnam - वानी लाॅज

इस होटल में आपको सबसे कम कीमत पर ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध हो जाती है, यहां पर रूम का किराया 500 रूपये से शुरू हो जाता है, जिसमें आपको डबल बेड वाले गैर एसी रूम, साफ कंबल और तकिए तथा रूम के अंदर पंखा लगा हुआ है। गर्मी के मौसम में आपको रूम में कुलर की व्यवस्था उपलब्ध हो जाती है। बाथरूम और शौचालय भी आपको साफ हीं मिलते हैं, बस आपको थोड़ा सा काॅरपोरेट करना होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर

Address – 75 Feet Rd, Opp Dolphin Hotel, Dolphin Area, Daba Gardens, Allipuram, Visakhapatnam, Andhra Pradesh, 530004.

3) HOTEL LAKSHMI GRAND, Visakhapatnam- होटल लक्ष्मी ग्रैंड

सुविधाओं के हिसाब से डिजाइन किए गए होटल के कमरे आपको एक अच्छा अनुभव प्रदान करतें हैं। खुबसूरत बगीचे के बीच यह एक आनंददायक होटल है, जहां पर आप सुकून महसूस करने के साथ होटल की अच्छी सेवाओं का लुत्फ भी उठा सकते हैं। 24 घण्टे आपको ठंडे और गर्म पानी के साथ मुफ्त वाईफाई और बिजली चले जाने पर जेनरेटर बैकअप भी लगा हुआ है। इस चार मंजिला होटल में कुल 23 कमरे उपलब्ध है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 750 मीटर

Address–  Allipuram Main Road, near Gandhi Statue, Nerella Koneru, Allipuram, Visakhapatnam, Andhra Pradesh, 530004.

4) HOTEL ELITE INN, Visakhapatnam- होटल एलीट इन

थोड़े से बजट में आपको यह होटल ठहरने का परफेक्ट ऑप्शन प्रदान करती है। यहां की सेवाएं बेहतरीन होने के साथ आपको पूरे दिन उपलब्ध हो जाती है। होटल का चेकआउट समय पूरे 24 घण्टे का होने के साथ आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लिया जाता है। होटल में आपको पार्किंग की फैसिलिटी नहीं होने से इसका थोड़ा सा इश्यू रहता है, बाकि रात गुजारने के लिए ठीक-ठाक होटल है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 800 मीटर

Address – Allipuram Market Road, Mahaarajupeta, Visakhapatnam, Andhra Pradesh, 530004.

5) HOTEL LAKSHMI PARADISE, Visakhapatnam- होटल लक्ष्मी पेराडाइस

यह होटल ओयो द्वारा संचालित की जाने के साथ आपको यहां पर सुरक्षित माहौल मिल जाता है। लक्जरी सुविधाओं की आप अलग से मांग कर सकते है। होटल में आपको एयरकंडीशनर वाले रूम दो बिस्तर में तथा उसके साथ नहाने हेतु अटेच बाथरूम भी मिल जाता है, जिसमें आपको होटल से साबुन और शेम्पू प्रोवाइड करा दिया जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 900 मीटर

Address – Jail Rd, Near Vivekanandha Statue, Railway Quarters, Allipuram, Visakhapatnam, Andhra Pradesh, 530004.

तो दोस्तों अगर आप भी विशाखापट्टनम आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटल्स में से आप कहीं भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.