Donate us
February 18, 2025

Birla Dharamshala Bodhgaya:कम कीमत पर बोधगया में स्थित बिरला धर्मशाला

0
Birla dharamshala in Bodhgaya- बोधगया में स्थित बिरला धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

बोधगया भारत का एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जहां पर महाबोधि मंदिर के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर आते हैं। यह वही शहर है जहां पर भगवान बुद्ध ने बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर कठिन तपस्या की थी, जिसके फलस्वरूप उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। यहां बुद्ध धर्म के अनेक अनुयायी अध्यात्म तथा ध्यान करने के लिए आते हैं, जिससे धीरे-धीरे इसे बोधगया के नाम से जाना जाने लगा। बोधगया में थाईमठ तथा राॅयल भूटानी मठ भी स्थित है। यदि आप भी बोधगया आए हैं, तो यहां पर स्थित बिड़ला धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध हो जाएगी।

बोधगया बस स्टैंड से 1.6 किलोमीटर की दूरी पर बनी हुआ बिरला धर्मशाला यहां आने वाले आगंतुकों को आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करता है। यह बोधगया की बहुत अच्छी धर्मशाला होने के साथ यहां से महाबोधि मंदिर में नजदीक स्थित है जो 500 मीटर पर है, जहां तक आप चलकर ही पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको Air conditioner & Non Air-conditioned दोनों प्रकार के रूम उपलब्ध हो जाते हैं। रूम की चाबी मिलने के बाद रूम में आपकी प्राइवेसी को कोई डिस्टर्ब नहीं करता है। यहां के प्रत्येक रूम में अटैच बाथरूम के साथ सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रूम में आपको सिक्योरिटी के लिए यहां के रिसेप्शन पर आधार कार्ड जमा कराना होता है, जो आपके चेक आउट करने पर वापस उपलब्ध करा दिया जाता है। ठंड के मौसम में आपको एक्स्ट्रा कंबल बिना किसी शुल्क के मिल जाते हैं, साथी नहाने के लिए गीजर के माध्यम से गर्म पानी भी उपलब्ध हो जाता है।

यहां पर आपको ₹300 से लेकर ₹800 तक अच्छे कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। पीने के लिए 24 घण्टे आपको RO का शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाता है, यह धर्मशाला 24 घंटे खुली रहने के साथ आप कभी भी यहां पर आ कर सकते हैं। इस धर्मशाला का उपयोग पार्टी, मैरिज फंक्शन और बहुत सारे धार्मिक कार्यों के लिए भी किया जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में बुद्ध संप्रदाय के लोग भी ठहरते है, जो आपको शांतिपूर्ण वातावरण भी प्रदान करती हैं।

बोधगया में स्थित बिरला धर्मशाला का पता-

Birla Dharmshala Road, Bodhgaya, Gaya, Bihar, 824231.

(बिरला धर्मशाला रोड़, बोधगया, गया, बिहार, 824231)

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Normal Room (Family Only)
  • Double Bed
Rs.400.00 
2 Bed Non AC Room (Family Only)
  • Double Bed
Rs.700.00 
2 Bed AC Room (Family Only)
  • Double Bed
Rs.950.00

तो दोस्तों यदि आप भी भगवान बुद्ध की नगरी बोधगया आए हैं, तो यहां पर स्थित श्री बिरला धर्मशाला में अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *