Donate us
May 9, 2025

Birla Guest House Pilani:पिलानी में कम कीमत पर बिरला धर्मशाला

0
Birla Guest House at Pilani- पिलानी में स्थित बिरला गेस्ट हाउस की जानकारी
Share the blog

पिलानी झुंझुनू जिले के क्षेत्र का एक कस्बा है। ऐसा माना जाता है कि पिलानिया गोत्र के एक योद्धा यहां के राजा के किले की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे, इसलिए उनके नाम पर इस गांव का नाम पिलानी पड़ा। यह भारत के मशहूर बिजनेसमैन श्री घनश्याम दास बिड़ला का भी पैतृक गांव है। यहां स्थित शारदा मंदिर बहुत हीं प्राचीन है और यहां का पंचवटी और बिड़ला संग्रहालय सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यदि आप भी पिलानी आए हैं, तो यहां पर स्थित बिड़ला यात्री निवास की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Birla Dharamshala Pilani

पिलानी बस स्टैंड से मात्र 800 मीटर की पैदल दूरी पर स्थित यह यात्री निवास आपको ठहरने की बहुत बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराता है, बस स्टैंड से आप पैदल हीं सीधे यहां तक पहुंच सकते हैं। यह गेस्ट हाउस बाहर से बिल्कुल एक पुरानी हवेली के समान दिखाई देता है, जो देखने में बहुत अद्भुत लगता है। यह एक हेरिटेज स्थल होने के साथ कुछ भी 1930-1940 के समय का बना हुआ यात्री निवास है, जो इस एक फोर्ट समान होने के साथ यहां ठहरने पर आपको राजमहल में रहने जैसी फिलिंग आती है। यहां पर आपको एसी और गैर ऐसी वाले रूम उपलब्ध हो जाते हैं।  इस गेस्ट हाउस में कुल 30 कमरे बने हुए हैं, जिसमें नाॅन एसी रूम का किराया 500 रूपये तथा एसी वाले रूम का किराया 900 रूपये Per day  होता हैं।

यहां भोजन आपको पिलानी में बहुत सारे ढाबे और रेस्टोरेंट मिल जाते हैं, जहां आपको वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना उपलब्ध हो जाता हैं। यहां के रूम आपको बहुत ही कंफर्टेबल फील करवाते हैं, जहां आप आराम से विश्राम कर सकते हैं। यात्री निवास की हाउसकीपिंग व्यवस्था बहुत हीं अच्छी और कमरों को अच्छे से साफ रखने का कार्य करती हैं। पिलानी जैसी छोटी जगह पर यह यात्री निवास आपको बहुत ही अच्छा अनुभव कराता है। यहां पर बिड़ला ट्रस्ट का स्कूल भी बना हुआ है, जिसमें बहुत सारे विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। यहां के यात्री निवास में वेडिंग फंक्शन का भी आयोजन कर सकते हैं।

पिलानी में स्थित बिरला धर्मशाला का पता

Birla Yatri Niwas, Bahal-Pilani Road, Nayako Ka Mohalla, Pilani, Rajasthan, 333031

(बिड़ला यात्री निवास, बहाल-पिलानी रोड़, नायकों का मोहल्ला, पिलानी, राजस्थान, 333031)

तो दोस्तों यदि आप भी पिलानी आए हो, तो यहां पर स्थित बिड़ला यात्री निवास में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *