इस्पात के खजाने के नाम से मशहूर हरियाणा के हिसार में बहुतायात की संख्या में लोहा पाया जाता है। यहां पृथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित असीगढ़ का किला बहुत प्रसिद्ध है, जहां लोग भ्रमण हेतु आते हैं। डियर पार्क हिसार एक एक टुरिस्ट स्थल है, जहां काला हिरण, चिंकारा, सांभर आदि वन्यजीव देखने कौन मिल जाते है। महाराजा अग्रसेन जी को समर्पित अग्रोहा धाम भी एक अच्छा धार्मिक स्थल है। यदि आप भी हिसार आए हैं, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला के सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
SHREE BISHNOI MANDIR & DHARMSHALA-श्री बिश्नोई मंदिर एवं धर्मशाला
हिसार बस स्टैंड से किलोमीटर की दूरी पर बना बिश्नोई समाज का जंभेश्वर मंदिर बहुत हीं आकर्षक और वास्तुकला का अद्भुत नमूना पेश करता है। यहां पर बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था भी मंदिर परिसर के पास बने भवन में उपलब्ध हो जाती है। मंदिर के अंदर बहुत सारा Parking Space भी उपलब्ध है, जहां आप Four Wheeler & Two Wheeler वाहन फ्री ऑफ कॉस्ट पार्क कर सकते है और साथ हीं यह मंदिर परिसर आपको शांति का अनुभव भी प्रदान करता है।
मंदिर के बाहर मुख्य मार्केट होने से आपको ट्रांसपोर्टेशन में भी कोई दिक्कत नहीं होती है, जहां मर्जी वहां के लिए वाहन उपलब्ध हो जाते हैं। मंदिर परिसर में एक Beautiful Park भी स्थित है, साथ हीं भवन में Lodging facility बहुत कम शुल्क में उपलब्ध हो जाती है।
बिश्नोई धर्मशाला हिसार का पता
Radha Market, City – Hisar, Haryana, 125001
(राधा मार्केट, हिसार शहर, हरियाणा, 125001)
तो दोस्तों यदि आप भी इस्पात नगरी हिसार आए हैं, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला में एक बार जरूर विजिट करिएगा और हमें कमेंट करके जरूर बताना कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.