Donate us
December 4, 2024

Bishnoi Dharamshala Jodhpur:जोधपुर में कम कीमत पर बिश्नोई धर्मशाला   

0
Bishnoi Dharamshala in Jodhpur- जोधपुर में स्थित बिश्नोई धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Bishnoi Bhavan Jodhpur

जोधपुर के शाही किले और जगमगाती इमारतें जोधपुर की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। यहां का उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ का किला, मंडोर गार्डन यहां के प्रमुख आकर्षण के केंद्र में सम्मिलित है। यहां की नीली इमारतें, काली मिर्ची, हैंडिक्राफ्ट सामान इसे अपनी अलग पहचान देते हैं। यदि आप भी जोधपुर घूमने आए हैं, तो यहां स्थित बिश्नोई धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

बिश्नोई धर्मशाला जोधपुर

जोधपुर आने वाले बिश्नोई समुदाय के लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी धर्मशाला है, जहां पर ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था आपको उपलब्ध हो जाती है। यहां पर एसी रूम का चार्ज ₹700 तथा साधारण रूम का चार्ज ₹100 प्रतिदिन होता है। किचन फैसिलिटी भी यहां उपलब्ध है, जिसके लिए भोजन थाली का चार्ज ₹80 प्रति थाली के हिसाब से लिया जाता है, जहां मिलने वाली बाजरे की रोटी बहुत हीं टेस्टी होती है। यह धर्मशाला सभी धर्म के लोगों के लिए हमेशा खुली हुई रहती है। यहां पर आपको सारी सुविधाएं नई और अच्छी प्राप्त होती है।

धर्मशाला के अंदर बैठकर शराब पीना या बीड़ी – सिगरेट पीना बिल्कुल Allowed नहीं है, यदि आपको रात भर या 3 दिन धर्मशाला में ठहरना हो तो आपको प्रबंधक से रसीद कटाना और 3 दिन से ज्यादा रूकने की सूचना प्रबंधक को देना अनिवार्य है। धर्मशाला में सोने के लिए आपको चारपाई, कंबल और गादी की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।

जोधपुर में स्थित बिश्नोई धर्मशाला का पता

Shiv Road, Ratanada, Near Bhartiya Chouraha, Jodhpur, Rajasthan, 342011.

(शिव रोड़, रतनाडा, भारतीय चौराहा के पास, जोधपुर, राजस्थान, 342011)

तो दोस्तों यदि आप अभी रजवाड़ों की नगरी जोधपुर आए हैं , तो यहां स्थित बिश्नोई धर्मशाला में जरूर रूकिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.