हिमालय की पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता से गिरे ऋषिकेश में जब भी कोई आता है, तो वह यहीं का होकर रह जाता है। यहां का शांत वातावरण में कई सारे आश्रम होने के साथ बड़ी संख्या में पर्यटक ध्यान लगाने और मन की शांति के लिए यहां पर आते हैं। यहां का लक्ष्मण झूला, नीलकंठ महादेव मंदिर, वशिष्ठ गुफा आदि ऋषिकेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है। यदि आप भी ऋषिकेश आएं है, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
बिश्नोई धर्मशाला ऋषिकेश
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट के पास मायाकुंड में स्थापित बिश्नोई समाज की यह धर्मशाला आपको एक बहुत हीं आध्यात्मिक माहौल प्रदान करती है। अगर आप फैमिली के साथ है और खुद हीं खाना बनाने की व्यवस्था कर सकते हैं, तो यहां आपको वो सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है। धर्मशाला में आपको कुछ कमरें और दो बड़े हाॅल भी दिख जाते हैं। धर्मशाला में आपको सारी फैसिलिटी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होती है, जहां आपको नहाने के लिए बाथरूम और सोने के लिए पलंग की व्यवस्था देखने को मिल जाती है।
धर्मशाला से ऋषिकेश के प्रमुख स्थान आस-पास में हीं स्थित है, जहां से आप पैदल हीं इस खुबसूरत सफर का आनंद लेते हुए पहुंच सकते हैं। धर्मशाला में किसी भी प्रकार की अमर्यादित गतिविधियां नहीं की जा सकती और धर्मशाला के नियमों का पालन ना किए जाने पर आपके विरुद्ध कार्रवाई कर धर्मशाला से आपको प्रतिबंधित किया जा सकता है।
ऋषिकेश में स्थित बिश्नोई धर्मशाला का पता-
Main Market, Beside Pappu Lassi, Mayakund, Rishikesh, Uttarakhand, 249201.
(मुख्य बाजार, पप्पू लस्सी के पीछे, मायाकुंड, ऋषिकेश, उत्तराखंड, 249201)
तो दोस्तों यदि आप भी योग की नगरी ऋषिकेश आएं हैं, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला में आप एक बार अवश्य पधारिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.