Donate us
February 5, 2025

Bishnoi Mandir & Dharamsala, Jaipur:जयपुर में कम कीमत पर बिश्नोई धर्मशाला

0
Bishnoi Dharamshala in Jaipur- जयपुर में स्थित पारसी धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Bishnoi Dharamshala Jaipur

जयपुर भारत का सबसे रंगीन शहर है, जहां की संस्कृति इसे अन्य शहरों से अलग अपनी पहचान दिलाती है। यहां का हवामहल राजपूत और मुगल वास्तुकला के मिश्रण से बनाया गया है, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। यहां पानी में स्थित जल महल घूमने के लिए आपको एक रोमांटिक जगह प्रदान करता है। यदि आप अभी जयपुर आए हैं, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Bishnoi Bhavan Jaipur

यह स्थान बिश्नोई समुदाय के लोगों से संबंधित होने के साथ जयपुर की एक अच्छी Prime Location  पर स्थित है। यहां सभी प्रकार के लोगों के लिए बोर्डिंग और लाॅजिंग की सुविधा उपलब्ध होती है। अजमेर रोड़ पर स्थित यह धर्मशाला 24 घण्टे खुली रहने के साथ आपको फूड भी उपलब्ध करवाती है। यहां आपको कमरे और डोरमेट्री के साथ अटेच और काॅमन बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध होती है, जहां हर समय आपको गर्म और ठंडा पानी भी मिल जाता है।

यहां पर आपको एक बड़ा किचन भी मिल जाता है, जिसमें खाना बनाने के लिए आपको धर्मशाला से बर्तन उपलब्ध करा दिए जाते हैं। अगर आप यहां के भोजनालय में खाना चाहते हैं, तो वह सुविधा भी आपको उपलब्ध हो जाती है। धर्मशाला में गंदगी फैलाने था यहां वहां थूकने पर आपको ₹100 का जुर्माना भी देना अनिवार्य होता है। जयपुर के इस स्थान पर बिश्नोई समाज के श्री जम्भेश्वर महाराज का मंदिर भी बना हुआ है।

Address: Ajmer Road, Suraj Nagar West, Civil Lines, Jaipur, Rajsthan, 302006.

(अजमेर रोड़, सुरज नगर वेस्ट, सिविल लाइन, जयपुर, राजस्थान, 302006)

Dharamshala in vaishali nagar jaipur-

वैशाली नगर जयपुर में स्थित कुछ अच्छे धर्मशाला निचे है- 

1- Shree Aadinath Bhawan Jain Dharamshala

Address: Shree Aadinath Bhawan Jain Dharamshala, Meera Marg, Ward Number 43, Sector 101, Sector 102, Mansarovar, Jaipur, Rajasthan 302020

2- Bishnoi Mandir & Dharamsala

Address: Ajmer Rd, Suraj Nagar West, Civil Lines, Jaipur, Rajasthan 302006

3- Banji Lal Tholia Dharamshala

Address: Ghee Wala Ka Rasta, Tishara Charuha, Johari Bazar, Johari Bazar, Jaipur, Rajasthan 302003

तो दोस्तों यदि आप भी पिंक सिटी जयपुर आए हैं, तो यहां स्थित बिश्नोई धर्मशाला में जरूर पधारिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.