जयपुर भारत का सबसे रंगीन शहर है, जहां की संस्कृति इसे अन्य शहरों से अलग अपनी पहचान दिलाती है। यहां का हवामहल राजपूत और मुगल वास्तुकला के मिश्रण से बनाया गया है, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। यहां पानी में स्थित जल महल घूमने के लिए आपको एक रोमांटिक जगह प्रदान करता है। यदि आप अभी जयपुर आए हैं, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Bishnoi Bhavan Jaipur
यह स्थान बिश्नोई समुदाय के लोगों से संबंधित होने के साथ जयपुर की एक अच्छी Prime Location पर स्थित है। यहां सभी प्रकार के लोगों के लिए बोर्डिंग और लाॅजिंग की सुविधा उपलब्ध होती है। अजमेर रोड़ पर स्थित यह धर्मशाला 24 घण्टे खुली रहने के साथ आपको फूड भी उपलब्ध करवाती है। यहां आपको कमरे और डोरमेट्री के साथ अटेच और काॅमन बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध होती है, जहां हर समय आपको गर्म और ठंडा पानी भी मिल जाता है।
यहां पर आपको एक बड़ा किचन भी मिल जाता है, जिसमें खाना बनाने के लिए आपको धर्मशाला से बर्तन उपलब्ध करा दिए जाते हैं। अगर आप यहां के भोजनालय में खाना चाहते हैं, तो वह सुविधा भी आपको उपलब्ध हो जाती है। धर्मशाला में गंदगी फैलाने था यहां वहां थूकने पर आपको ₹100 का जुर्माना भी देना अनिवार्य होता है। जयपुर के इस स्थान पर बिश्नोई समाज के श्री जम्भेश्वर महाराज का मंदिर भी बना हुआ है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.