Donate us
December 23, 2024

5 Budget Hotels Near Railway Station Thrissur- थ्रिस्सूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Budget Hotels Near Railway Station Thrissur- थ्रिस्सूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels in thrissur near railway station- थ्रिस्सूर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

केरल का प्रमुख शहर त्रिशूल अपने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के लिए भी जाना जाता है, यहां का वडक्कूनाथन मंदिर, गुरूवायुर श्रीकृष्ण मंदिर, मारोटिचल जलप्रपात, त्रिशूल का चिड़ियाघर आदि यहां के प्रमुख पर्यटन के स्थलों में शामिल है। अगर आप भी त्रिशूर आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near thrissur railway station-

1) EMERALD RESIDENCY, Thrissur - एमेराल्ड रेसीडेंसी

एक भव्य परिसर और बहुत ऊंची बिल्डिंग में बनी हुई यह धर्मशाला यहां आने वाले यात्रियों को विश्राम की सारी लक्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यदि आप एयरपोर्ट या अन्य किसी जगह पर है, तो होटल की ओर से आपको पिकअप कर लिया जाता है। होटल में आप जिस समय से ठहरे हैं, उसके 24 घंटे बाद आपके चेकआउट का समय पूर्ण होता है। होटल में आपको पार्किंग फैसिलिटी उपलब्ध होने के साथ अगर आपके पास लगेज ज्यादा है तो वह आप यहां के कर्मचारी को कहेंगे, तो वे आपके रूम तक लगेज पहुंचाने में मदद भी कर देते हैं। होटल में आपको लिफ्ट की सुविधा भी मिल जाती है और विकलांग लोगों के लिए व्हीलचेयर भी होटल के स्टाॅफ द्वारा उपलब्ध करा दी जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 450 मीटर

Address – Masjid Road, near KSRTC Junction, Kokkala, Veliyannur, Thrissur, Kerala, 680521.

2) GREEN PLAZA TOURISM HOME , Thrissur - ग्रीन प्लाजा टुरिज्म होम

इस होटल में आपको Comfortable Feel करवाने वाले रूम तथा कपल फ्रेंडली बेड उपलब्ध हो जाते है। रूम के बाथरूम में आपको 24 घंटे गर्म पानी की फैसिलिटी उपलब्ध रहतीं हैं, और साथ ही फैमिली वाले लोगों के लिए यहां पर ट्रिपल तथा फोर बेड वाले रूम भी उपलब्ध हो जाते हैं। होटल का मेंटेनेंस अच्छे से किए जाने के साथ आपको यहां पास में वेज और नॉनवेज वाला रेस्तरां भी उपलब्ध हो जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.0 किलोमीटर

Address – Door No 4, Kuruppam Road, Near Railway Station, Ahead of Garuda Hotel, Thrissur, Kerala, 680001.

3) HOTEL PEARL REGENCY , Thrissur - होटल पर्ल रिजेंसी

इस होटल के बाहर आपको पार्किंग के लिए बहुत सारी और बड़े क्षेत्रफल की जगह उपलब्ध होने के साथ यहां पर एयरकंडीशन वाले हाॅल भी उपलब्ध हो जाते हैं, जिसमें आप वैवाहिक कार्यक्रम का कोई भी मीटिंग का आयोजन कर सकते हैं । होटल की Housekeeping व्यवस्था बेहतर होने के साथ आसपास का वातावरण भी काफी स्वच्छ और साफ -सफाई वाला मिलता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – Warriam Lane, Near Railway Station, Thrissur, Kerala, 680001.

4) MALABAR TOWER GUEST HOUSE , Thrissur - मालाबार टॉवर गेस्ट हाउस

इस गेस्ट हाउस में आपको आम आदमी के बजट में आरामदायक Air-conditioned वाले और Non Air-conditioned वाले रूम उपलब्ध हो जाते हैं, रूम में अटेच बाथरूम के साथ वेस्टर्न टॉयलेट उपलब्ध रहता है। भोजन के लिए आपको पास के हीं किसी होटल या रेस्तरां में भोजन करना होता है, जहां आपको वेज और नॉनवेज दोनों तरह का भोजन मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 450 मीटर

Address – Veliyannur, Thrissur, Kerala , 680021.

5) AMMU REGENCY , Thrissur - अम्मू रिजेंसी

इस होटल के ग्राउंड फ्लोर पर रेस्टोरेंट बना हुआ है, जहां पर आपकों ब्रेकफास्ट ओर डीनर मिल जाया है। होटल के ऊपरी फ्लोर पर कमरें बने हुए है, जिनमें आपकी टीवी, फर्निचर अलमारी, अटेच लेट-बाथ, मिरर, चेयर, मेज जैसी सुविधाएं मिल जाती है। यहां का स्टाॅफ अपना कार्य ईमानदारी से करने के साथ आपकी आवश्यकताओं का भी पूरा ख्याल रखता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 750 मीटर

Address – Marar Road, Near KSRTC Bus Stand, Thrissur, Kerala, 680001.

तो दोस्तों अगर आप भी केरल के त्रिशूर आएं है, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.