Donate us
December 23, 2024

5 Budget Hotels Near Railway Station Trichy- त्रिची रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स

0
5 Budget Hotels Near Railway Station Trichy- त्रिची रेलवे स्टेशन के पास स्थित अच्छे व् बजट होटल्स
Share the blog

Hotels near trichy railway station- त्रिची रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

तमिलनाडु के प्राचीन शहरों में से एक तिरूचिरापल्ली (Trichy) अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। यहां के राॅकफोर्ट मंदिर, श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, जंबुकेश्वर मंदिर आदि यहां के धार्मिक और मुख्य स्थलों में शामिल है। अगर आप भी तिरूचिरापल्ली आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotels near tiruchirappalli railway station-

1) VIJEY HOTEL , Trichy - विजय होटल

इस होटल में आपको उपलब्ध होने वाले रूम बेहद साफ सुथरे होते हैं, साथ हीं यहां का स्टाफ बहुत सहयोगी है और आपकी अच्छी सेवाएं देता है, होटल का रेस्ट रूम भी बहुत अच्छी तरह से बनाया गया है।  पार्किंग का आपको कोई Issue नहीं होता, इसके लिए बहुत सारी जगह उपलब्ध मिल जाएगी। यह होटल सन् 2008 से संचालित की जा रहीं हैं, जो अब यहां का सबसे अच्छे रेटिंग वाली होटल बन गई है। यहां पर आपको ब्रेकफास्ट की फैसिलिटी मिलने के साथ सुबह और शाम को रोजाना न्यूज़ पेपर भी आता है। यदि आप रात का डीनर बाहर करना चाहें तो यहां के पुष्पम रेस्टोरेंट का खाना स्वादिष्ट होता है। प्रत्येक दिन सुबह और शाम की रूम की सफाई भी की जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 650 मीटर

Address – 13B, Royal Road Opp to Central bus stand, Cantonment, Tiruchirappalli, Tamil Nadu, 620001.

2) GURU HOTEL, Trichy - गुरू होटल

एक बजट फ्रेंडली प्राइस में आपको इस होटल में बेहतरीन फैसिलिटी मिल जाती है, साथ हीं यहां की हाउसकीपिंग व्यवस्था भी बहुत जोरदार है। होटल में पार्किंग एरिया होने के साथ आपको सिक्योरिटी के लिए भी यहां व्यवस्था देखने को मिल जाती है। होटल के डायनिंग एरिया में आपको पत्तों पर भोजन परोसा जाता है, जो खाने में भी हेल्थी होता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर

Address – 13-A, Royal Road, Cantonment, Tiruchirappalli, Tamil Nadu, 620001.

3) PLAZA HOTELS, Trichy - प्लाजा होटल्स

इस होटल में आपको डिलक्स रूम, लग्जरी रूम, सामान्य रूम तथा डायनिंग रूम उपलब्ध हो जाता है। होटल के डिलक्स और लग्जरी रूम का इंटीरियर और एयरकंडीशनर आपको आराम करने का भरपूर आनंद देता है, वहीं होटल का सामान्य रूम आपको अलग-अलग सिंगल तथा डबल बेड और सिलिंग फैन के साथ आराम करने की फैसिलिटी देता है।यह होटल आपके लिए 24 घण्टे खुली रहती है तथा यहां के मैनेजर का व्यवहार भी घर जैसा हीं रहता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 600 मीटर

Address – Alam Towers, 13C, Royal Road, opposite to Central Bus stand, Cantonment, Tiruchirappalli, Tamil Nadu, 620001.

4) RED FOX HOTEL, Trichy - रेड फॉक्स होटल

यह होटल यहां आराम करने वाले कमरों की जगह यहां उपलब्ध भोजन की वजह से जानी जाती है। होटल के बफेट सिस्टम में यहां का खाना पूरी शुद्धता के साथ बनाएं जाने के साथ आपको ब्रेकफास्ट भी स्वादिष्ट मिलता है। होटल में आपके ठहरने के लिए वातानुकूलित वाले लग्जरी रूम उपलब्ध हो जाते हैं, बस होटल का बजट थोड़ा सा हाई रहता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर

Address – 1, Rockins Road, Opposite to Central Bus Stand, Cantonment, Tiruchirappalli, Tamil Nadu, 620001.

5) RAMYAS HOTELS, Trichy - रामयास होटल्स

इस होटल में मैरिज फंक्शन से जुड़े काम ज्यादा होते हैं, क्योंकि यहां पर बड़ा हॉल और मेहमानों के ठहरने के कमरे अच्छे मिल जाते हैं, साथ हीं खाने की व्यवस्था तो यहां लाजवाब है हीं सही। होटल के बाहर आपको पार्किंग फैसिलिटी और पूरा क्षेत्र वाईफाई से परिपूर्ण मिल जाता है। होटल के कर्मचारी मेहनती भी है और आपको यहां पर लिफ्ट फैसिलिटी भी मिल जाती है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 800 मीटर

Address – 13-D/2 Williams Road, Near Central Bus Stand, Cantonment, Tiruchirappalli, Tamil Nadu, 620001.

तो दोस्तों अगर आप भी तिरूचिरापल्ली आएं हैं, तो यहां पर स्थित हमारी बताई गई इन होटल्स में आप ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.