गंगोत्री उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थान है | यहाँ हज़ारो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए प्रतिवर्ष आते है | गंगोत्री वह पवित्र स्थान है जहा से गंगा नदी का उद्गम हुआ है |
गंगोत्री पहुंचने के लिए वायु मार्ग , सड़क मार्ग , रेल मार्ग किसी का भी उपयोग किया जा सकता है |
गंगोत्री पहाड़ो पर स्थित है इसलिए वह पहुंचने का सबसे उत्तम मार्ग सड़क मार्ग है | क्यों की गंगोत्री सड़क मार्ग द्वारा बाकि सभी राज्यों से भलीभांति पूर्ण जुड़ा हुआ है |
दिल्ली गंगोत्री तक की दूरी करीब 530 किलोमीटर है | दिल्ली से गंगोत्री जाने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली से हरी द्वार जाना होगा | हरिद्वार पहुंच कर हरिद्वार से गंगोत्री जाना होगा | इस तरह आप दिल्ली से गंगोत्री जा सकते है
दिल्ली से हरिद्वार सड़क मार्ग द्वारा कैसे जाये ( How to travel Delhi to Gangotri by road in Hindi)
दिल्ली से हरिद्वार जाने के दिल्ली के कश्मीरी गेट अंतराज्यीय बस अड्डे से हरिद्वार अंतराज्यीय बस अड्डे के लिए बस लेकर हरिद्वार पहुंच सकते है | कश्मीरी गेट बस अड्डे से आपको रोडवेज और प्राइवेट दोनों प्रकार की बसे मिल जाएगी | इस तरह आप दिल्ली से हरिद्वार पहुंच जायेगे |
हरिद्वार पहुंचने के बाद हरिद्वार से गंगोत्री के लिए बस लेकर आसानी से गंगोत्री पहुंच सकते है |
हरिद्वार से गंगोत्री सड़क मार्ग द्वारा कैसे जाए (How to travel Haridwar to Gangotri by road in Hindi )
हरिद्वार से गंगोत्री जाने के लिए हरिद्वार बस स्टैंड से गंगोत्री के लिए बस ले कर असनी से गंगोत्री जा सकते है | हरिद्वार बस स्टैंड से आप रोडवेज और प्राइवेट दोनों प्रकार बस ले सकते है |
हरिद्वार से गंगोत्री जाने के लिए मुख्य तीन मार्ग है ( Three main roadways of Haridwar to Gangotri ):-
हरिद्वार से गंगोत्री ऋषिकेश होते हुए जाना |
हरिद्वार से गंगोत्री देहरादून मसूरी होते हुए जाना |
हरिद्वार से गंगोत्री देवप्रयाग होते हुए जाना |
यदि आप उत्तराखंड की खूबसूरती देखते हुए अपनी पसंद के रास्ते से जाना चाहते है तो आप हरिद्वार बस स्टैंड से कैब या टैक्सी ले कर भी गंगोत्री पहुंच सकते है |
गंगोत्री पहुंच कर यहाँ दर्शन कर सकते , राफ्टिंग का सकते और विभिन्न प्रकार की गतिविधिया भी कर सकते है |
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.