माता वैष्णो देवी हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। माता वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू के कटरा क्षेत्र में स्थित है।
दिल्ली से वैष्णो देवी प्रत्येक वर्ष हज़ारो श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते है। दिल्ली से वैष्णो देवी आप ट्रैन द्वारा, फ्लाइट द्वारा और सड़क मार्ग द्वारा भी जा सकते है।
दिल्ली से वैष्णो देवी जाने के लिए सबसे सरल और आसान मार्ग है रेल मार्ग। ट्रैन से आठ से नौ घंटे के सफर के द्वारा आप वैष्णो देवी आसानी से पहुंच सकते है।
कैसे जाये दिल्ली से वैष्णो देवी ट्रैन द्वारा (HOW TO TRAVEL DELHI TO VAISHNO DEVI BY TRAIN )
वैष्णो देवी जाने के लिए दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आप जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है। जम्मू स्टेशन से बस या टैक्सी द्वारा आप कटरा पहुंच सकते है। कटरा से आप आराम से वैष्णो देवी पहुंच सकते है।
वैष्णो देवी जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कटरा रेलवे स्टेशन पहुंच सकते है। कटरा से आसानी से माता वैष्णो देवी पंहुचा जा सकता है।
दिल्ली से वैष्णो देवी मंदिर कटरा के लिए ट्रैन (DELHI TO VAISHNO DEVI TRAIN DETAILS )
ट्रैन (TRAIN) समय (TIME ) यात्रा समय (TRAVEL TIME ) टिकट मूल्य (PRICE )
ट्रैन से कटरा पहुंचने के बाद आप कटरा में रुक सकते है। कटरा में रुकने के लिए होटल्स और वैष्णो देवी देवी श्राइन बोर्ड के रूम भी मिल जायेगे। आप अपनी सुविधा अनुसार रुक सकते है।
आप वैष्णो देवी यात्रा से पूर्व यात्रा पर्ची अवश्य लें। यह यात्रा पर्ची आपको वैष्णो देवी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन भी ले सकते है। इसके अलावा यात्रा पर्ची आप रेलवे स्टेशन से ले सकते है। यात्रा पर्ची लेने के बाद आप माता वैष्णो की चढाई कर के माता के दरबार में पहुंच सकते है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.