बड़कोट उत्तरकाशी जिले में आता है, ये यमुना नदी के किनारे स्थित एक पहाड़ी इलाका है। यहाँ पर सबसे ज्यादा गढ़वाली रहते हैं। पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ पर पर घूमने के लिए काफी सारी जगह है। साथ ही यहाँ पर ट्रैकिंग भी होती है। उत्तराखंड टूरिज्म का हिस्सा होने के कारण यहाँ पर लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। तो आइये आज हम आपको बड़कोट में कौन कौन सी बेहतर धर्मशाला हैं जहां आप कम खर्चे पर रुक सकते है।
यह बड़कोट, उत्तरकाशी, उत्तराखंड में स्थित है। यह जगह बड़कोट बस स्टैंड से काफी नजदीक है, तो यहाँ पर यात्री आसानी से पहुँच सकते हैं। इस होटल में पर्यटकों को उनकी सुविधानुसार एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध है। यहाँ पर खाने की भी व्यवस्था अच्छी की गयी है, इसी के साथ यहाँ पर हर कमरे में अटैच्ड बाथरूम है जिसमें नहाने के लिए गर्म पानी की भी सुविधा है। यहाँ पर पीने के लिए शुद्ध पानी मिलता है। यहाँ पर पार्किंग की भी सुविधा है। बड़कोट की सारी प्रसिद्ध जगह यहाँ से काफी नजदीक पड़ती है, तो आपको घुमने के लिए guide भी आसानी से मिल जायेगा।
यह यमुनोत्री रोड, बड़कोट, उत्तराखंड में स्थित है। यहाँ पर आपको आपके सुविधानुसार कमरे मिल जाते हैं, जहाँ पर सभी कमरों में अटैच बाथरूम है साथ ही गर्म पानी के गीजर भी है। यहाँ पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, और खाने पीने की व्यवस्था भी ठीक ठाक है। यात्रियों के घूमने फिरने के लिए यहाँ पर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाती है।
पता – Main Yamnotri Road, Barkot 249122 India
4: चारधाम कैम्प
चारधाम कैंप बड़कोट, उत्तरकाशी में लगाये जाते हैं। यहाँ छोटे छोटे लॉज बनते हैं। जिनमें उन यात्रियों के लिए व्यवस्था की जाती है जो लोग चारधाम की यात्रा करते हैं। उनके लिए यहाँ पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध की जाती हैं, जैसे पलंग, पीने के लिए शुद्ध पानी, नहाने के लिए गर्म पानी, शुद्ध शाकाहारी भोजन और ओढने के लिए कंबल की व्यवस्था भी की जाती है । यहाँ पर एसी या नॉन एसी वाले कमरे नहीं होते हैं परन्तु सुविधा बिलकुल वीआईपी कमरों वाली होती है। यहाँ वो लोग रुकते हैं जो एक या 2 दिन के लिए यहाँ ठहरते हैं। यहाँ पर यात्रियों के लिए घूमने फिरने की भी व्यवस्था की जाती है।
दोस्तों, आज हमने आपको अपने इस पोस्ट में बड़कोट और वहाँ पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी है। यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.