Donate us
September 16, 2024

Dharamshala in Bathinda- बठिंडा में स्थित धर्मशालाओ की जानकारी

0
Dharamshala in Bathinda- बठिंडा में स्थित धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Bathinda Dharamshala List-

भटिंडा भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है, जो पंजाब राज्य में स्थित है। यह पंजाब का बहुत खूबसूरत और लाजवाब शहर है। अगर आप यहां आए हैं तो किला मुबारक, भटिंडा झील, रोज गार्डन, गुरुद्वारा आदि की जीवित संस्कृति को जरूर देखिएगा। कुल मिलाकर आप यहां पंजाब के वास्तविक सार का अनुभव कर सकते हैं। अगर आप भी भटिंडा आए हैं और यहां पर कोई ठहरने का स्थान ढूंढ रहे हैं, तो हम अपने लेख के माध्यम से आपको यह बताएंगे कि भटिंडा में कौन कौन सी अच्छी धर्मशाला स्थित है।

पब्लिक धर्मशाला

भटिंडा बस स्टैंड से 800 मीटर की दूरी पत्र स्थित यह धर्मशाला भटिंडा की सबसे बड़ी धर्मशाला यहां हैं। यहां पर आपको रहने के लिए बहुत सारे कमरे मिल जाएंगे। यहां पर बड़े-बडे वैवाहिक आयोजन भी होते हैं। खाने के लिए धर्मशाला में ही भोजन की भी सुविधा हैं।

पता – स्ट्रीट नम्बर 6, नयी बस्ती,बठिंडा, पंजाब, 151001

वेबसाइट – https://g.co/kgs/xXevAq

बेब्बो की धर्मशाला

सिख समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला भटिंडा रेल्वे जंक्शन से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। अगर आप एक मीडिल क्लास फैमिली से हैं तो आपको यहां 200 से 300 रूपये में आसानी से कमरे मिल जाएंगे। भोजन के लिए पास में हीं पंजाबी ढाबा भी हैं। पार्किंग के लिए विशाल पार्किंग क्षेत्र भी मिल जाएगा।

पता – नेहियनवाला सरजा रोड़, बठिंडा, पंजाब।

वेबसाइट – https://g.co/kgs/pi9dKy

हनुमान मंदिर धर्मशाला

यदि आप रेलवे का सफर करके आ रहे हैं और पास ही कोई धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो यह धर्मशाला आपको स्टेशन के पास ही मिल जाएंगी। नाममात्र की शुल्क पर आपको रहने के लिए कमरे तथा नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा मिल जाएंगी। यहां पर भोजन के लिए मंदिर समिति द्वारा ही निशुल्क लंगर चलाया जाता है।

पता – पुराना शहर, बठिंडा, पंजाब।

वेबसाइट – https://g.co/kgs/jdCRT8

बाबा रविदास जी गुरूद्वारा

यह धर्मशाला बाबा रविदास जी सेवा समिति द्वारा चलायी जाती हैं‌। यहां पर पास में ही गुरूद्वारा भी है। आपको यहां निशुल्क कमरे और निशुल्क लंगर की सुविधा मिल जाएंगी। ठंड के हिसाब से नहाने हेतु गर्म पानी की सुविधा भी उपलब्ध हैं। और अलग से रजाई गद्दे भी आसानी से मिल जाते है।

पता – NFL टाउनशिप, बठिंडा, पंजाब 151003

Website:  https://g.co/kgs/MMcRkb

तो दोस्तों आप भी जब भटिंडा घूमने आए, तो इन धर्मशालाओं में  आसानी से ठहरने का इंतेज़ाम् कर सकते हैं। आशा है आपको आज के पोस्ट से काफी मदद मिलेगी, और हमारी पोस्ट कैसी लगी, आपके लिए उपयोगी है या नही, कमेंट करके बताइएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.