भागलपुर को ‘सिल्क सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। ये बिहार के प्रसिद्ध शहरों में से एक है। यहाँ पर काफी प्रसिद्ध इमारतें बनी हुई है जिसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं, साथ ही ये कपड़ो का अच्छा खासा मार्किट है, तो व्यापारियों का आना जाना भी इस शहर में लगा ही रहता है। ऐसे में दूर से आने वाले लोगों को ठहरने के लिए धर्मशाला और गेस्ट हाउस की जरूरत पड़ती है। आपको भागलपुर की कुछ चुनिंदा धर्मशालाओं और गेस्ट हाउस की जानकारी यहाँ मिल जाएगी।
1- होटल पंचवटी
ये होटल पटना रोड, आदम पुर, भागलपुर में स्थित है। यहाँ आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे किफायती दामों पर उपलब्ध हो जाते हैं। यहाँ पर खाने की सुविधा बिल्कुल पांच सितारा होटल के जैसी है, साथ ही आपको फ्री वाईफाई की सुविधा भी मिलती है। यहाँ पर पार्किंग की सुविधा भी काफी बड़े क्षेत्रफल में बनी हुई है। जो लोग बुजुर्ग है और जिन्हें चलने फिरने में दिक्कत होती है उन लोगों के लिए यहाँ लिफ्ट की सुविधा भी है। आपके घूमने फिरने की व्यवस्था भी करवाई जाती है।
पता– Bhagalpur Patna Road, Mahatma Gandhi Road, National Highway No.80, Near Bhagalpur Museum, Adampur, Bhagalpur, Bihar 812001.
यह धर्मशाला नोगाचिया, भागलपुर में स्थित है। यहाँ पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था काफी अच्छी तरह से की गई है। यहाँ भोजन की व्यवस्था भी है। क्योंकि यह एक आश्रम हैं, तो यहाँ का वातावरण भी बेहद शांत है। जिन लोगों को शांत वातावरण पसंद है उन लोगों को यह जगह काफी पसंद आ सकती है। यहाँ नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध पानी भी दिया जाता है। यहाँ पर घूमने फिरने की व्यवस्था भी ठीक ठाक है।
डल्लू बाबू धर्मशाला उर्दू बाज़ार, भागलपुर में स्थित है। यहाँ आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यहाँ आस पास बने भोजनालय में भी खाने की व्यवस्था अच्छी खासी है। यहाँ पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, साथ ही आपके घूमने फिरने की भी व्यवस्था करवाई जाती है। पार्किंग की व्यवस्था होने के साथ धर्मशाला के पास ही आपको Public transport भी आसानी से मिल जाते हैं, ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
पता – Laheari Tola, Urdu Bazar, Bhagalpur – 812002
आज हमने अपने इस पोस्ट में आपको भागलपुर की कई चुनिंदा धर्मशाला और गेस्ट हाउस के बारे में बताया। यदि आप हमारी दी गई जानकारी से सहमत हैं, तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं।।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.