Donate us
December 23, 2024

Dharamshala in Gaya Near Railway Station-गया रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला

0
Dharamshala in Gaya near Railway Station-गया रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला
Share the blog

Dharamshala near Gaya Railway Station-

बिहार राज्य का गया शहर, जहां दूरदराज से कई सारे लोग अपने पितरों का पिंडदान करने आते है, तो कई बौद्ध धर्म की पवित्र स्थली बोधगया के दर्शन के लिए आते है। यदि आप भी अपने परिवार के साथ गयाजी दर्शन के लिए आ रहे हैं और यहां ठहरने के धर्मशाला ढूंढ रहे है, तो हम अपने इस लेख के जरिए आपको गया के स्टेशन के समीप स्थित धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।

Gaya Me Dharamshala Kahan Hai-

1) Shri digamber jain Dharmshala, Gaya -श्री दिगंबर जैन धर्मशाला

श्री दिगंबर जैन धर्मशाला रेलवे स्टेशन से 1.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह धर्मशाला जैन समाज द्वारा संचालित है। इस धर्मशाला में दिगंबर जैन मंदिर भी है और परिवार के साथ ठहरने के लिए कमरे व हॉल भी उपलब्ध हैं। धर्मशाला में आपको सस्ते और सुंदर कमरे मिल जाएंगे। आपसे डबल बेड वाले रूम का किराया प्रतिदिन का केवल ₹300 लिया जाएगा। जिसमें आपको गद्दा, रजाई , कपड़ा अलमारी इत्यादि मिलेंगे, साथ ही हर कमरे के साथ अटैच बाथरूम भी है। प्रातः काल और संध्या के भोजन की व्यवस्था भी इस धर्मशाला में है, जिसके लिए आपको अलग से शुल्क देना पड़ेगा, जो की व्यवस्था टीम द्वारा ₹80 निर्धारित किया गया है।

पता – Durga Bari, Gaya, Bihar 823001

2) Punjabi Dharmshala, Gaya - पंजाबी धर्मशाला

गया शहर में जहां लोग अपने पितरों का पिंडदान करने आते हैं, वहां ठहरने के लिए यात्रियों की पहली प्राथमिकता यह धर्मशाला होती है, क्योंकि यह धर्मशाला ऐसे स्थान पर है, जहां आप सभी प्रकार के धार्मिक रीति रिवाज सरलता से पूर्ण कर सकते हैं और यहां इस धर्मशाला में सस्ते दाम पर रुक भी सकते हैं। इस धर्मशाला के द्वारा ही प्रतिदिन लंगर का आयोजन किया जाता है, जहां आप निशुल्क भोजन कर सकते हैं।

पता –  Uttara Rd, Jaiprakash Nagar, Gaya, Bihar 823001

3) Bharat sevashram Sangha, Gaya - भारत सेवाश्रम संघ , गया

शांत वातावरण में स्थित और जनमानस द्वारा संचालित भारत सेवाश्रम संघ की यह धर्मशाला रेलवे स्टेशन से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस धर्मशाला में ऑनलाइन बुकिंग नही होती है , इसलिए आपको यहां पहुंच कर ऑफलाइन बुकिंग ही करवानी पड़ेगी। यहां प्रति दिन कई सारे व्यक्ति ठहरने के लिए आते हैं। इस धर्मशाला की व्यवस्था यहां के पंडितो द्वारा देखी जाती हैं। यदि आप पिंडदान या दर्शन  इत्यादि किसी भी कार्य से गया आए है, तो यहां के आचार्यों द्वारा आपका बेहतर मार्गदर्शन किया जाता हैं।

इस धर्मशाला में आपको सस्ते दाम पर कमरे और भोजन की सुविधा मिल जाएगी। जल की पर्याप्तता भी यहां हैं। ये सभी सुविधाएं इस धर्मशाला में आपके गया दर्शन को सुगम बनाएगी।

पता –  Samir Near Police TOP, Swarajpuri Rd, near bharat seva ashram, Nagmatia Colony, Gaya, Bihar 823001

तो दोस्तों यदि आप गया जी में दर्शन के लिए आते हैं, तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशालाओं में जरुर ठहरे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.