Donate us
December 22, 2024

Dharamshala In Mohali:मोहाली में स्थित अच्छे धर्मशालाए

0
Dharamshala in Mohali- मोहाली में स्थित धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Dharamshala in Mohali Punjab

पंजाब में स्थित मोहाली शहर अपनी खूबसूरत वादियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां पर क्रिकेट का बहुत बड़ा स्टेडियम है, जो कि पर्यटक के बीच आकर्षण का विषय हैं‌। बारिश के मौसम में बहुत अधिक संख्या में पर्यटक मोहाली की वादियों का लुत्फ उठाने आते हैं। अगर आप भी मोहाली आए हैं और किसी धर्मशाला में ठहरने का मन बना रहे हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि मोहाली में कौन-कौन सी अच्छी धर्मशालाएं है जहा आप ठहर सकते है।  

1- लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मशाला

मोहाली बस स्टेण्ड से 1.5 किमी की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला आपके ठहरने का विशेष इंतजाम करती हैं। बहुत हीं कम दरों में आपको यहां कमरा मिल जाएगा। धर्मशाला के पास हीं लक्ष्मीनारायण मंदिर और हनुमान जी मंदिर स्थित हैं। पार्किंग हेतु विशाल पार्किंग क्षेत्र हैं।

पता मदनपुर चौक, साहिबजादा अजित सिंह नगर , मोहाली, पंजाब 160062

2- सूद धर्मशाला

आप मोहाली घूमने आए हो और‌ कोई  बजट में तथा अच्छी धर्मशाला ढुंढ रहें हैं, तो सूद धर्मशाला में रहने की बेहतरीन व्यवस्था हैं। यहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने के साथ पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। आप फैमिली के साथ आए हैं तो यहां पर बड़े हॉल भी उपलब्ध हैं। मोहाली की बेहतरीन धर्मशाला में से एक हैं यह।

पता सेक्टर 22, मोहाली, चंडीगढ़, पंजाब

3- चानन राम मेमोरियल ट्रस्ट धर्मशाला

मोहाली से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला आपको एक आलीशान होटल की याद दिला देती हैं। आपके बजट के अनुसार यहां आपको सारी फैसिलिटी मिल जाएंगी। खाने के लिए यहीं एक बहुत अच्छा रेस्तरां भी हैं, जहां आप बहुत कम प्राइज में भरपेट खाना खा सकते हैं। Ac,Non AC रूम यहां आपको मिल जाएंगी,साथ हीं में गीजर और हीटर की भी सुविधा उपलब्ध हैं।

पता उदयन पथ,सेक्टर 15सी, चंडीगढ़ 160015

4- श्री सत्यनारायण धर्मशाला

मोहाली बस स्टैंड से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला आपके रहने के लिए बहुत ही अच्छी हैं। यहां पर आपको विशाल पार्किंग क्षेत्र, पूरे परिसर में सीसीटीवी, तथा पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था हैं। यहां पर आपको दो से चार बेड वाले रूम विथ अटैच बाथरूम मिल जाएंगे।

पता श्री सत्यनारायण मंदिर सभा,सेक्टर 22सी, चंडीगढ़ 160022

5-Digambar Jain Dharamshala

Address: Chandigarh Sector 27b, Chandigarh

हां! तो दोस्तों अगर आप मोहाली की वादियों में घुमने गये हैं, तो हमारी बतायी धर्मशाला में जरूर ठहराना। पोस्ट पर कमेंट करके बताइएगा कि आपको पसंद आयी या नहीं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.