संतरों के लिए प्रसिद्ध नागपुर के प्रसिद्ध स्थलों में दीक्षाभूमि का बौद्ध स्तूप, ड्रैगन पेलेस, रामटेक मंदिर, नागपुर का अक्षरधाम मंदिर आदि आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अगर आप भी नागपुर घूमने आए और नागपुर में धर्मशालाए ढूंढ रहे हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको नागपुर की धर्मशालाओं के बारे में बताएंगे।
1- Maa Umiya Dham
Address: Maa Umiya Dham, Tarodi BK, Kapsi BK, Near Outer Ring Road, AH46 Crossing, Nagpur, Maharashtra – 440035
नागपुर रेलवे स्टेशन से 3.1 किमी दूर स्थित इस धर्मशाला में आपको 200 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बेड की सुविधा के साथ बाथरूम में गीजर और शाॅवर की सुविधा मिल जाएगी। पास के ढाबे पर आपको शुद्ध भोजन भी उपलब्ध हो जाएगा।
पता – 167, House Of Parmanand Digambar Jain Dharmshala, Mahesh Nagar Road, Shahid Chowk, Nagpur, Maharashtra, 440008.
4- SHRIMATI MALTI GUPTA DHARMSHALA, Nagpur
रेलवे स्टेशन के बेहद नजदीक स्थित होकर यह धर्मशाला आपको ठहरने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां से नागपुर का मुख्य बाजार बहुत ही नजदीक स्थित है, आपको ज्यादा पैदल चलना भी नहीं होगा। आपको कम बजट में भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षा के लिए गार्ड की भी तैनाती की गयी है।
पता – Dosar Bhavan Chowk, Central Avenue Behind Traffic Police Chowki, Beside Hotel Adarsh Palace, Nagpur, Maharashtra, 440018.
5- DADAWADI JAIN MANDIR, Nagpur - दादावाड़ी जैन मंदिर
सकल जैन समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला शांतिपूर्ण जगह पर होने के साथ ही आपके ठहरने के लिए यहां कमरें बने हुए हैं, जैन साधु-साध्वी के निवास की जगह होने से यहां पर जैन लोगों के हीं ठहरने की अनुमति होने के साथ वे 5 दिन से ज्यादा नहीं ठहर सकते हैं। यहां ठहरने के लिए जैन समाज के सारे नियमो का पालन करना होता हैं।
पता – 184, Balabhaupeth, Nagpur, Maharashtra, 440017.
Dharamshala near Nagpur Railway Station-
1)Shri malti gupta dharmshala:श्री मालती गुप्ता धर्मशाला
रेलवे स्टेशन के बेहद नजदीक स्थित होकर यह धर्मशाला आपको ठहरने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है ।यहां से नागपुर का मुख्य बाजार बहुत ही नजदीक है आपको ज्यादा पैदल चलना भी नहीं होगा. आपको कम बजट भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती भी यहां की गई है।
पता – Dosar bhavan chowk central avenue behind traffice police chowki beside horel adarsh palace, Nagpur, maharashtra, 440018
Shri Jain shewatambar murtipujak tapagach sangh:श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच संघ
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा संचालित यह धर्मशाला नागपुर जंक्शन से 2.5 किमी दूर होने के साथ आपको हाइजेनिक भोजन फैमिली के लिए रूम, गार्डन ,प्लेग्राउंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ यहां परिसर भी काफी स्वच्छ है । भोजन की सुविधा सूर्यास्त से पूर्व तक ही हो सकती है इसलिए कोशिश करे कि आपका भोजन सूर्यास्त से पूर्व हो जाए।
पता – jain tapagach marg, Bhaji mandi,Itwari,Nagpur, Maharashtra,440002
नागपुर शहर के रेलवे स्टेशन और रामबाग बस स्टैंड से नजदीक स्थित यह चार मंजिला धर्मशाला आपको ठहरने के लिए आपकी आवश्यकतानुसार सिंगल बेड , डबल बेड रूम व हॉल इत्यादि उपलब्ध करवाती है। शहर के सभी मुख्य दर्शनीय स्थल यहां से समीप पडते हैं। इसी के साथ में नागपुर का मेडिकल कॉलेज भी इस धर्मशाला से महज 500 मीटर की दूरी पर है।
पता –Ajni Rd, Medical Road, Rambagh, Nagpur, Maharashtra 440003
दोस्तों यदि आप अपने परिवार के साथ नागपुर घूमने आते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशाला में जरूर ठहरे और हमे कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.