कोटा शहर शिक्षा का गढ़ होने के साथ पर्यटन में भी अग्रणी है। यदि आप किसी संयोगवश कोटा आए हैं और यहां ठहरने के लिए धर्मशाला खोज रहे हैं, तो हम आपको अपने इस लेख के जरिए स्टेशन के समीप स्थित धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।
1- Shri Digamber Jain Dharamshala
जैन समुदाय द्वारा संचालित यह धर्मशाला कोटा के रेलवे स्टेशन से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस धर्मशाला में ठहरने के लिए आपको न्यूनतम शुल्क पर कमरे को हॉल मिल जायेंगे। यहां भोजन की भी सुविधा है साथ ही पार्किंग के लिए एक विशाल लोन बना हुआ है।
पता – 103A, Digambar Jain Mandir Rd., New Rajeev Gandhi Nagar, Sector – A, Talwandi, Kota, Rajasthan 324007
If Extra Mattress require then its Chargeable per person
Common Let-Bath
Rs.2,500.00
4- Hindu Dharmshala, Kota -हिंदू धर्मशाला
अगर आप कोटा में ठहरने के लिए एक सस्ता और सुंदर विकल्प खोज रहे हैं , तो यह हिंदू धर्मशाला आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा। यह धर्मशाला आपको सस्ते दर पर हॉल व कमरे उपलब्ध करवा देगी। यहां पर रुकने के लिए आपको प्रति व्यक्ति ₹50 चार्ज देना होगा। यहां पर कमरों के साथ में अटैच बाथरूम नहीं है, आपको कॉमन बाथरूम का यूज़ करना होगा। पानी की व्यवस्था यहां पर पर्याप्त है। साथ ही धर्मशाला के बाहर एक बड़े क्षेत्रफल में पार्किंग लोन बना हुआ है, जहां आप अपना वाहन पार्क कर सकते है। धर्मशाला में भोजन नाश्ते की कोई सुविधा नहीं है, लेकिन आसपास में कई सारे भोजनालय और होटल है, जहां से आप खाना ले सकते है।
पता – Rampura, Kota, Rajasthan 324001
5- Sant Kanwar Ram Sindhi Panchayati Dharmashala, Kota
गुमानपुरा रोड पर स्थित यह धर्मशाला चंबल नदी के पास स्थित है। यह धर्मशाला कोटा में रुकने के लिए सर्वोत्तम विकल्प है। यहां आपको सभी प्रकार की सुविधाएं एक न्यूनतम शुल्क पर मिल जाएगी। नदी के किनारे होने के कारण इस धर्मशाला से संध्या के समय में आपको बेहतरीन व्यू देखने को मिलेगा। यहां से आप संध्या के समय नदी किनारे टहलने भी जा सकते हैं। बात करें यहां की व्यवस्थाओं की , तो इस दो मंजिला विशाल धर्मशाला में आपको कमरे व हॉल दोनों उपलब्ध हो जाएंगे। यहां पर कमरों का शुल्क ₹500 प्रतिदिन लिया जाता है। प्रत्येक कमरे में आपको अटैच बाथरूम के साथ गद्दा, रजाई इत्यादि सब मिल जाएंगे। भोजन की व्यवस्था इस धर्मशाला द्वारा नहीं की जाती है, लेकिन आप पास के किसी होटल या भोजनालय से भोजन कर सकते हैं । यदि आप वाहन लेकर जा रहे, तो यहां पर पार्किंग की सुविधा भी मिल जाएगी।
पता – Sindhi Colony, Gumanpura, Kota, Rajasthan 324006
दोस्तों यदि आप कोटा आते हैं, तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशाला में जरूर ठहरे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.