मुम्बई जो हर क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ यह एक ऐसा शहर है, जहां रोज कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते है और बुलंदियों को छूते है, तो कई लोग यहां मुंबई को देखने आते हैं। यदि आप भी मुंबई की में घूमने आये है और यहां ठहरने के लिए मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास अच्छी धर्मशाला ढूंढ़ रहे हैं, तो हम अपने इस लेख के जरिए आपको मुंबई सेंट्रल के समीप स्थित धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।
मुंबई सेंट्रल से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री शांतिनाथ भगवान जैन श्वेतांबर मंदिर जैन समाज की आस्था का केंद्र है। यहां का वातावरण बहुत ही शांतिप्रिय है। भव्य परिसर में फैले इस मंदिर में आपको रात गुजारने के लिए धर्मशाला की भी व्यवस्था हो जाएगी। यहां आपके कीमती सामान को रखने के लिए लाॅकर की भी सुविधा उपलब्ध है। नहाने के लिए गर्म पानी के साथ ही,सभी यात्रियों के लिए कॉमन बाथरूम मिल जाएगा। यहां रूम के अन्दर वाॅशरूम की सुविधा नहीं हैं। खाने की सुविधा धर्मशाला से थोड़ी दूर पर स्थित रेस्टोरेंट में है, जहां पर आपको शुद्ध सात्विक खाना मिल जाएगा।
पता – Near shree Shantinath Bhagwan Swetamber Jain temple, Opposite Kabutarkhana, Omkar Society,Dadar West,Mumbai Maharashtra,400028
मुंबई सेंट्रल से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री क्षेत्रपाल जैन अतिथि भवन आपके लिए लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। अगर आपको किसी धर्मशाला में ही लग्जरी होटल के मजे लेना तो यह धर्मशाला आपके लिए बहुत ही अच्छी है। यहां आपको एसी, नाॅन एसी रूम आसानी से मिल जाएंगे। यहां रूम में आपको telephone,Tv,Ac की सुविधा भी उपलब्ध हैं। साफ-सफाई के साथ स्वच्छता का यहां पर पूरा ध्यान रखा जाता है। Food की सबसे अच्छी फैसिलिटी आपको यहीं मिल जाएगी,एकदम शुद्ध सात्विक खाना उपलब्ध है।
पता – 01, Zaobawadi,Chira Bazar Road, Tank circle, Near Ram Mandir, Mumbai, Maharashtra,40002
4- Sukhanand dharmshala, Mumbai-सुखानंद धर्मशाला
मुंबई सेंट्रल से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुखानंद धर्मशाला में आपको किफायती दरों पर रूम की सुविधा मिल जाएगी। यहां पर अलग-अलग कीमतों के अलग-अलग रूम आपको मिल जाएंगे। यहां आप 7 दिन से ज्यादा समय नहीं गुजार सकते हैं। भोजन के लिए पास में ही रेस्तरां है। आपकी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते यहां पर सीसीटीवी और लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध है। ठंड के हिसाब से गर्म पानी की सुविधा के साथ पीने के लिए आर ओ के पानी की भी व्यवस्था है।
पता – 36/40, Sukhanand Ashram, VP Road, CP Tank Circle, Mumbai Maharashtra
दोस्तों यदि आप मुंबई आते हैं, तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशालाओं में जरूर ठहरे और हमें कमेंट करके जरूर बताए कि आपका अनुभव कैसा रहा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.