Donate us
December 22, 2024

Dharamshala Near Prem Mandir Vrindavan-प्रेम मंदिर के पास स्थित धर्मशाला की जानकारी

0
Dharamshala near Prem Mandir Vrindavan-प्रेम मंदिर के पास स्थित धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Cheapest dharamshala in vrindavan near prem mandir-

भारत के उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में स्थित है। वास्तविक प्रेम का प्रतीक प्रेम मंदिर, जो भगवान श्री कृष्ण और उनकी प्रेयसी राधा रानी को समर्पित हैं, जिसे देखने प्रति वर्ष हजारों पर्यटक देश विदेश से आते हैं। यह मंदिर पूरी तरह से संगमरमर का बना हुआ है ।यदि आप भी अपने परिवार के साथ प्रेम मंदिर घूमने का मन बना रहा है और प्रेम मंदिर के पास ही कोई धर्मशाला खोज रहे है, तो हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्रेम मंदिर के समीप स्थित धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।

Best dharamshala in vrindavan near prem mandir-

1) Shri Radha Krishan dham, Vrindavan - श्री राधा कृष्ण धाम

रेलवे स्टेशन से समीप होने के साथ ही यह धर्मशाला प्रेम मंदिर से केवल 5 मिनट की दूरी पर स्थित है। धर्मशाला से आप पैदल यात्रा करते हुए प्रेम मंदिर पहुंच सकते हैं। धर्मशाला में आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर वाहन पार्किंग, एयर कंडीशनिंग ,वाईफाई , बाथिंग पूल गीजर और हर कमरे के साथ अटैच बाथरूम इत्यादि सुविधाएं आपको मिलेगी। इस धर्मशाला में आपको ए सी और नॉन एसी दोनों प्रकार के रूम मिल जायेंगे। यहां पर डबल बेड रूम का किराया ₹950 और ट्रिपल बेड रूम का किराया 1150 रुपए लिया जाता है। इन सब के साथ यहां पर धर्मशाला की अपनी निजी कैंटीन भी है, जहां आपको सभी प्रकार के पेय पदार्थ ,चाय ,कॉफी ,ठंडा इत्यादि मिल जाएंगे और प्रातः काल और संध्या का भोजन भी 150 रूपये थाली में आपको मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां पर सत्संग हॉल भी है, जहां आने वाले भक्तजन मिलकर भजन करते है और यात्रा को ओर आनंदित बनाते हैं। अगर आप अच्छे से वृंदावन की यात्रा को पूर्ण करना चाहते हैं, तो यह धर्मशाला आपके ठहरने के लिए एक सर्वोत्तम विकल्प होगा।

पता – Near Prem Mandir, Vrindavan, Chaitanya Vihar, Vrindavan, Uttar Pradesh 281121

2) Meena dharmshala & aashram, Vrindavan - मीना धर्मशाला और आश्रम

यह धर्मशाला प्रेम मंदिर के बिल्कुल सामने स्थित है और साथ ही इस धर्मशाला से वृंदावन के बाकि दर्शनीय स्थल जैसे गौरी गोपाल आश्रम, इस्कॉन मंदिर इत्यादि भी काफी समीप पडते हैं। इस धर्मशाला में आपसे एक रूम का किराया 1200 रुपए लिया जाता है, जिसमें आपको सभी सुविधाएं होटल के समान मिल जाती है। यहां आपको रूम के साथ में अटैच बाथरूम मिल जाएगी जिसमें नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा , शॉवर इत्यादि मिल जाएंगे। साथ ही इस धर्मशाला के अपनी निजी भोजनशाला है, जहां से आप भोजन प्रसादी का आनंद उठा सकते हैं।

पता – Rina Rd, Chaitanya Vihar, Vrindavan, Uttar Pradesh 281121

तो दोस्तों यदि आप भी अपने परिवार के साथ प्रेम मंदिर घूमने आते हैं , तो हमारे द्वारा बताई गई धर्मशालाओं में जरूर ठहरे और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.