Donate us
December 22, 2024

Dharamshala near Railway Station Indore- इंदौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला

0
Dharamshala near Railway Station Indore- इंदौर रेलवे स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला
Share the blog

Dharamshala in Indore near Railway Station-

मध्यप्रदेश का इंदौर शहर मिनी मुंबई के नाम से जाना जाता हैं ।इस शहर दुनिया भर की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह शहर शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के मामले में भारत का अग्रणी शहर हैं। यदि आप संयोगवश इंदौर आए हैं और यहां पर ठहरने के लिए उपयुक्त धर्मशालाएं खोज रहे है, तो हम अपनी पोस्ट के जरिए आपको इंदौर के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित धर्मशालाओ की जानकारी देंगे।

1)Nasiya jain mandir dharmshala, indore-नसिया जैन मंदिर धर्मशाला , इंदौर

जैन समुदाय द्वारा संचालित यह धर्मशाला इंदौर के सरवटे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से काफी नजदीक हैं इस धर्मशाला में आपको 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के रूम मिल जाएंगे ।  यहां एक जैन  समुदाय का मंदिर और विशाल प्रांगण भी हैं । पार्किंग की उत्तम सुविधा के साथ इसी धर्मशाला का एक निजी भोजनालय भी है, जहां आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध हो जाएगा।

Address-  Nasiya Jain Mandir Dharamshala, Indore, Opp. Christian College, Jawari Bagh Nasiya, Murai Mohalla, Indore, Madhya Pradesh 452001

2) Johari tikamji mulchand dharmshala-जोहरी टीकमजी मूलचंद धर्मशाला

रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित यह धर्मशाला आपको सस्ते दाम पर ठहरने की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं। पर्याप्त पानी और बिजली को सुविधा भी यहां उपलब्ध हैं। इसी धर्मशाला के पास कई सारे शुद्ध शाकाहारी भोजनालय भी है।

Address – Jawahar Marg, Opposite Sarvate Bus Stand, Chhoti Gwaltoli, Indore, Madhya Pradesh, 452001.

3) Sindhi dharmshala-सिंधी धर्मशाला

प्रिंस यशवंत रोड पर स्थित इस धर्मशाला में 200 के न्यूनतम शुल्क पर सिंगल बेड वाला रूम उपलब्ध करवाती हैं। सिंधी समाज के व्यक्तियों के लिए यह धर्मशाला बहुत ही बेहतरीन विकल्प हैं।

Address – Prince Yashwant Rd, Nihalpura, Koyla Bakhal, Indore, Madhya Pradesh 452004

4) Sindhi Hindu Dharmshala- सिंधी हिंदू धर्मशाला

रेलवे स्टेशन से मात्र एक किलो मीटर की दूरी पर स्थित इस धर्मशाला में आपको रुकने के लिए कम से कम शुल्क देना होगा और आप यहां परिवार के साथ भी ठहर सकते हैं।

पता- Unnamed Road, Marothia Bazar, Koyla Bakhal, Indore, Madhya Pradesh 452007

5) Neema dharmshala- नीमा धर्मशाला

रेलवे स्टेशन के काफी नजदीक स्थित यह धर्मशाला शहर के मुख्य क्षेत्र में पड़ती हैं। यहां पर हाॅल और रूम दोनो उपलब्ध हो जाते हैं, जिनमे अटैच बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध है।

Address-  Malganj Chouraha, Jawahar Marg, Itwaria Bazaar, Indore, Madhya Pradesh 452002

दोस्तो यदि आप इंदौर आए है, तो हमारे द्वारा बताई गई इन धर्मशालाओ में जरूर ठहरे और हमे कमेंट करके बताए कि यह जानकारी कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.