Gujarati Samaj Bhawan Jaipur List- जयपुर में स्थित गुजराती धर्मशाला
अपने आकर्षक महलों और स्वच्छ वातावरण से पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान के जयपुर में प्रतिवर्ष लाखों सैलानी आते हैं। अगर आप भी जयपुर में ठहरने के लिए कोई गुजराती धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको जयपुर की गुजराती धर्मशालाओं से अवगत कराएंगे।
Gujarati Samaj in Jaipur-
1) SHRI PANCHAYATI DHARMSHALA - श्री पंचायती धर्मशाला
जयपुर जंक्शन से पैदल कुछ कदमों की दूरी पर यह धर्मशाला अतिथियों के रहने के लिए सर्व सुविधाएं उपलब्ध कराती है। धर्मशाला के पास हीं भगवान शिवजी का आकर्षक मंदिर बना हुआ है। काफी काफायती दामों में आपको यहां लंच और डीनर की सुविधा आसानी से मिल जाएगी।
पता – Station Road, Sen Colony, Barodia Scheme, Gupalbari, Jaipur, Rajasthan, 302016.
(स्टेशन रोड़, सेन कालोनी, बरोदिया स्कीम, गुपालबरी, जयपुर, राजस्थान, 302016)
फोन नम्बर – 014 1220 1030
2) GUJRATI SAMAJ BHAWAN – गुजराती समाज भवन
इस धर्मशाला का निर्माण 1973 में किया गया था। यहां पर आपको 150 रूपये में अच्छे रूम उपलब्ध हो जाएंगे, जिसमें आप दो से चार व्यक्ति भी शेयर कर सकते हैं। गर्म पानी के साथ यहां के कमरों की स्वच्छता बिल्कुल एक नम्बर है। यहां के कम्यूनिटी किचन में आपको 80 रूपये में भरपेट भोजन मिल जाएगा।
पता – S-32, Arvind Marg, Panch Batti, C scheme, Ashok Nagar, Jaipur, Rajasthan, 302001
शादी और वैवाहिक समारोह के लिए यह एक बहुत हीं शानदार जगह है। यहां आपको ठहरने के लिए डबल बेड वाले रूम अटेच बाथरूम की सुविधा के साथ मिल जाएंगे। शांति महसूस करने के लिए यहां गार्डन भी बना हुआ हैं।
पता – 12, Anaj Mandi, Transport Nagar, Jaipur, Rajasthan,302003.
सागरमल मोदी ट्रस्ट द्वारा संचालित यह धर्मशाला चार मंजिला बिल्डिंग में बनी हुई है। धर्मशाला के सामने हीं एक अस्पताल हैं, जहां मरीजों के परिजन इसी धर्मशाला में ठहरते हैं। यहां बहुत कम कीमत में आपको Ac एवं Non Ac रूम मिल जाते हैं, 24 घण्टे आपके लिए रूम सर्विस एवं सुरक्षा मिल जाती है। 40 रूपये प्रति थाली के हिसाब से आपको भोजन और लंच भी मिल जाएगा। नहाने के लिए आपको गर्म पानी की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी।
पता – Tank Road, Opposite SMS Hospital, C Scheme, Ashok Nagar, Jaipur, Rajasthan, 302004.
( टैंक रोड़, सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने, C स्कीम, अशोक नगर, जयपुर, राजस्थान, 302004)
फोन नम्बर – 014 1237 4450
तो दोस्तों अगर आप भी पिंक सिटी जयपुर घूमने आए हैं, तो हमारी बताई धर्मशालाओं में ठहरकर, कमेंट करके हमें बताइएगा कि हमारी पोस्ट आपके कितने काम आयी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.