Vaishno Devi Hotels Near Temple- वैष्णो देवी टेम्पल के आस-पास स्थित होटल
त्रिकूट पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में जगत जननी मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए साल भर हजारों- लाखों श्रद्धालुओं का धार्मिक स्थल पर ताता लगा रहता है। ऐसे में कई भक्त माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करने से पहले वहां पर स्थित होटल के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इच्छुक रहते हैं। हमारे आर्टिकल में आपको माता वैष्णो देवी मंदिर के पास (Hotel Near Vaishno Devi temple) मौजूद कई सुख सुविधाओं से लैस होटल के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
Hotel near Vaishno Devi Bhawan- वैष्णो देवी मंदिर के पास स्थित होटल
माता वैष्णो देवी मंदिर के पास निम्नलिखित होटल उपलब्ध है। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप होटल की बुकिंग कर सकते हैं।
1- Best Western Swing High Katra- बेस्ट वेस्टर्न स्विंग हाई कटरा
माता वैष्णो मंदिर से होटल की दूरी सिर्फ 0.6 किलोमीटर है। यह होटल क्लीन रूम के साथ ब्रेकफास्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। इस होटल में ठहरने का खर्च सिर्फ ₹5000 के अंतर्गत आता है।
2- Radisson Blu Jammu- रैडिसन ब्लू जम्मू
माता वैष्णो देवी मंदिर से होटल की दूरी सिर्फ 3 किलोमीटर है। यह होटल माता वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच रूम बुक करने के लिए काफी लोकप्रिय हैं। इस होटल में ठहरने का खर्च सिर्फ ₹5000 के अंतर्गत आता है। रेडिसन ब्लू जम्मू चेक-इन करने से पहले फ्री कैंसिलेशन की सुविधा भी देता है।
3- Lords in Jammu- लॉर्ड्स इन जम्मू
माता वैष्णो देवी मंदिर से होटल की दूरी सिर्फ 0.7 किलोमीटर है। यह होटल क्लीन रूम के साथ कई सुविधाओं को उपलब्ध कराता है। साथ ही रूम में चेक-इन करने से पहले यह कस्टमर को फ्री कैंसिलेशन की सुविधा भी देता है। इस होटल में ठहरने का खर्च सिर्फ ₹4000 के अंतर्गत आता है।
4- Ginger Katra- जिंजर कटरा
माता वैष्णो देवी मंदिर से होटल की दूरी सिर्फ 1.4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस होटल में ठहरने का खर्च सिर्फ ₹4000 के अंतर्गत आता है। यह होटल कस्टमर को प्री बुकिंग तथा होटल में चेक-इन करने से पहले फ्री कैंसिलेशन की सुविधा भी देता है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.