Donate us
December 23, 2024

Hotels Near Railway Station Rourkela-राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास स्थित बजट होटल्स

0
Hotels Near Railway Station Rourkela-राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास स्थित बजट होटल्स
Share the blog

Hotels at Rourkela near railway station- राउरकेला रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल्स

ओडिशा में स्थित राउरकेला अपने अंदर प्रकृति का अनुपम सौंदर्य समेटे हुए है। यहां पर आपको वेदव्यास मंदिर, मंदिरा डेम, हनुमान वाटिका, पिता महल डेम, खंडाधार झरना आदि प्रसिद्ध स्थलों में हैं । यदि आप भी राउरकेला ट्रेन के माध्यम से आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सारी अच्छी और किफायती होटलों की जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Hotel near railway station Rourkela-

1) HOTEL SHUBHAM, Rourkela- होटल शुभम

इस होटल में आपको Economical और Standard रूम मिलने के साथ यहां एसी और नाॅन एसी सभी तरह के अच्छे रूम उपलब्ध होते हैं। रूम में आपको डायनिंग टेबल के साथ फ्लेट स्क्रीन टीवी और डिजाइनर फोटो फ्रेम की सुविधा मिल जाती है। होटल के अंदर आपको वाईफाई की फ्री सुविधा के साथ पीने के लिए मिनरल वाटर भी प्रोवाइड किया जाता है। यहां पर आपको पार्किंग भी उपलब्ध होती है, पर उसका शुल्क भी लिया जाता है। आपको मुफ्त में ब्रेकफास्ट की इंटरनेशनल सर्विस भी उपलब्ध होती है और ब्रेकफास्ट बनाने में हाइजीनिटी का भी ध्यान रखा जाता है। आपको लाण्ड्री की सर्विस के साथ सभी बैंकिंग कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से होटल का पेमेंट स्वीकार कर लिया जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 250 मीटर

Address – Near Railway Station Road, Shubham Lane, Rourkela, Odisha, 769012.

2) HOTEL ABHINANDAN INN, Rourkela - होटल अभिनंदन इन

रेलवे स्टेशन से पैदल दूरी पर स्थित होटल आपको ठहरने की विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के साथ यहां आपको आराम करनूल के लिए अच्छे तथा एसी वाले रूम उपलब्ध कराता है। यहां पर आपको 700 रूपये में छोटे तथा सिंगल व्यक्ति के लिए अच्छे रूम उपलब्ध हो जाते हैं। आपके दैनिक जरूरतों का सारा सामान होटल में उपलब्ध हो जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 180 मीटर

Address – New Old Station Rd, Udit Nagar, Rourkela, Odisha, 769001.

3) HOTEL JINDAL RESIDENCY, Rourkela - होटल जिन्दल रेसीडेंसी

इस होटल में आपको 35 अच्छे और एसी वाले रूम के साथ यहां पर भोजन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है। होटल में आपको ठहरने के लिए परिचय पत्र दिखाना अनिवार्य होता है, बिना परिचय पत्र के यहां रूम नहीं दिया जाता है। रूम के अंदर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के साथ आपको हर चीज साफ-सुथरी हीं मिलती है। होटल में आपको डायनिंग हॉल और किचन भी बना हुआ है, जहां से आपको गर्मागर्म खाना परोसा जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 350 मीटर

Address – Bisra Road, near ICICI Bank Railway station, Udit Nagar, Rourkela, Odisha, 769001.

4) HOTEL STEEL CITY, Rourkela - होटल स्टील सिटी

सबसे कम बजट में आप ठहरने की जगह ढूंढ रहें हैं, तो यह होटल आपके बड़े काम की हैं, यहां पर आपको साधारण रूम में लकड़ी के डबल बेड के साथ पूराने समय का टीवी भी मिल जाता है। होटल में पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध नहीं है, तथा यहां पर आपको पानी भी साधारण मिलता है। यहां का बाथरूम साधारण होने के साथ आपको अलग से गर्म पानी मिल जाता है।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 250 मीटर

Address – Bisra Road, New Station Road, Rourkela, Odisha, 769001.

5) HOTEL ADARSH PALACE, Rourkela - होटल आदर्श पैलेस

इस होटल में आपको अच्छे और फर्निशिंग किए हुए रूम मिलते हैं, होटल के सबसे ऊपर से आपको शहर का नजारा भी देखने को मिल जाता है। यहां के रूम में आपको अटेच बाथरूम के साथ नहाने हेतु फव्वारा भी लगा हुआ है और यहां का स्टाॅफ भी बहुत मेहनती हैं।

होटल की रेलवे स्टेशन से दूरी – 200 मीटर

Address – SBI ATM, Railway station Road, Near Swaraj Motors, Rourkela, Odisha, 769001

तो दोस्तों अगर आप भी राउरकेला आएं हैं, तो यहां पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित इन होटलों में से आप किसी में भी ठहर सकते हैं और साथ ही हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.