आज का हमारा आर्टिकल Jai Ram Ashram Haridwar से संबंधित हैं।
यदि आप हरिद्वार की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपको हरिद्वार में स्थित जयराम आश्रम पर जरूर जाना चाहिए। जयराम आश्रम, हरिद्वार प्रदेश में सबसे प्रचलित आश्रम है और यहां पर हजारों पर्यटक आश्रम की सुख सुविधाओं का लाभ उठाने आते हैं।
About Jai Ram Ashram, Haridwar-जयराम आश्रम, हरिद्वार के बारे में
जयराम आश्रम, हरिद्वार के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। जयराम आश्रम की स्थापना आदि गुरु श्री जय राम महाराज ने साल 1891 में की थी। इसके पश्चात श्री देवेंद्र स्वरूप जी महाराज ने पूरे आश्रम के स्वरूप को एक बार फिर से विकसित किया था। इसके अलावा उन्होंने जयराम आश्रम से ऋषिकेश में होम्योपैथिक डिस्पेंसरी, सत्संग भवन और संस्कृत कॉलेज ऐसी सुविधाएं भी जोड़ी है। जयराम आश्रम का स्वयं का निशुल्क अस्पताल है जो दवा तथा चिकित्सा उपलब्ध कराता है। इसके अलावा आश्रम द्वारा नेत्र शिविर भी आयोजित किए जाते हैं जिसमें कई वंचित लोगों द्वारा भाग लिया जाता है।
जयराम आश्रम, हरिद्वार में मिलने वाली सुविधाएं
जयराम आश्रम हरिद्वार में निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती है-:
जयराम आश्रम में तीर्थ यात्रियों के लिए 512 कमरों को तैयार किया गया है जिसमें निशुल्क रूप से ठहरने की सुविधा दी जाती है।
जयराम आश्रम में तीर्थयात्रियों को सभी आधुनिक सुख सुविधाएं प्राप्त होती है।
जयराम आश्रम में Ac और Non AC कमरों की सुख सुविधाएं भी दी जाती है।
जयराम आश्रम, हरिद्वार में होने वाली गतिविधियां
जयराम आश्रम में निम्नलिखित गतिविधियां देखी जा सकती है-:
जयराम आश्रम में प्रतिदिन दैनिक भजन कीर्तन की व्यवस्था की जाती है।
जयराम आश्रम में वैदिक तथा संस्कृत अध्ययन की गतिविधियां भी आयोजित की जाती है।
आश्रम में निशुल्क रूप से चिकित्सा गतिविधियां भी आयोजित की जाती है।
जयराम आश्रम गरीब परिवारों के लिए सामुदायिक विवाह का आयोजन भी करते हैं।
जयराम आश्रम में गौशाला मौजूद है जिसमें गायों की देखभाल तथा सेवा की जाती है।
Jairam Ashram Haridwar Address- जयराम आश्रम, हरिद्वार का पता
जयराम आश्रम हरिद्वार का अधिकारिक तथा नीचे दिया गया है-:
भूपतवाला, खड़खड़ी,रोड, मोतीचूर, हरिद्वार,249401 – भारत
जयराम आश्रम, हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बस टैक्सी या निजी वाहन द्वारा पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा जौलीग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून से भी बस या टैक्सी के द्वारा जयराम आश्रम हरिद्वार पहुंचा जा सकता है।
Jairam Ashram, Haridwar Official website- जयराम आश्रम, हरिद्वार की वेबसाइट
जयराम आश्रम, हरिद्वार के बारे में अधिक जानकारी के लिए उनकी ऑफिशल वेबसाइट www.jairamashram.org पर संपर्क करें।
Jai ram ashram haridwar contact number-
Phone number :01334-261735, 260251, Email- jairam22@rediffmail.com
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.