Donate us
December 21, 2024

Jain Dharamshala In Bhuj:भुज में स्थित जैन धर्मशाला की बुकिंग और किराया

0
Jain Dharamshala in Bhuj- भुज में स्थित जैन धर्मशालाओ के नाम व् पते
Share the blog

Bhuj Jain Dharamshala-

भुज में बेहद सुंदर मंदिर, ऐतिहासिक इमारतें, किले और महल बने हुए हैं। भुज हस्तकला के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। आज के समय में भुज एक आकर्षक टुरिस्ट स्थल बन चुका है। यदि आप गुजरात घूमने जा रहे हैं तो एक बार भुज जरूर होकर आए। इस पोस्ट में आपको भुज में स्थित जैन धर्मशाला और आवास की जानकारी दी जाएगी।  

1- Vagad 2 Chovisi Jain Dharamshala

Address: VBC Jain Nutan Seva Sankul, Opposite Fire Station, RTO Circle,Near Smritivan, Bhuj – Madhapar Highway, Kutch Bhuj, Gujarat, 370020

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • 2 Single Beds
Rs.1,344.00 
2 Bed Suit AC Room
  • 2 Single Beds
Rs.2,800.00 
5 Bed AC Room
  • 5 Single Beds
Rs.2,240.00

2- Makpat Jain Gurjar Samaj Bhawan

Address: Makpat Jain Dharamshala, Behind Dr. Bhadarka Hospital, Hospital Road, Bhuj – Kutch, Gujarat 370675

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Room (Only Jain)
  • Double Bed
  • Wardrobe
Rs.672.00 
2 Bed AC Room (Only Jain)
  • Double Bed
  • Wardrobe
Rs.1,008.00 
2 Bed Deluxe Non AC Room (Only Jain)
  • 2 Double Bed
  • Wardrobe
Rs.700.00 
2 Bed Deluxe AC Room (Only Jain)
  • 2 Double Bed
  • Wardrobe
Rs.1,120.00

Special Note:

  • Extra Person (Child age above 5 Year) Chargeable Per Person Rs.224.
  • Dharamshala booking office will be collecting security deposit Rs. 1000/- Room and will be refunded at the time of Check-Out.
  • Main gate will remain closed between 11.00 PM to 5.00 AM (If any confirm Booking then Gate is Open ask in advance).
  • Only For Jain Allowed.

3- Adinath Jinalay, Bhuj

आदिनाथ धर्मशाला भुज की प्रसिद्ध धर्मशालाओं में से एक है। जिन लोगों का बजट बेहद कम है वे लोग यहाँ आराम से ठहर सकते हैं। यहाँ पर आपको ₹250 से लेकर ₹400 तक प्रति दिन के हिसाब से कमरे मिलते हैं। उन कमरों में आप की जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध होती है। अटैच बाथरूम भी हैं जिसमे गर्म पानी के लिए गीजर की व्यवस्था है। धर्मशाला के अंदर ही भोजनालय है जिसमे आपको ₹50 में पेट भरकर भोजन, दाल, सब्ज़ी रोटी चावल और मिठाई दी जाती है। यहाँ की पार्किंग भी बहुत बड़ी है।  घूमने फिरने के लिए यहाँ पर लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी की जाती है ।

पताAdinath jinalaya, Moto delo, Vaniya vad, Ring road, Bhuj, Gujrat -370001

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Room
  • 2 Single Beds
  • Only For Jain
Rs.448.00 
2 Bed AC Room
  • 2 Single Beds
  • Only For Jain
Rs.672.00 
3 Bed Non AC Room
  • 3 Single Beds
  • Only For Jain
Rs.560.00 
3 Bed AC Room
  • 3 Single Beds
  • Only For Jain
Rs.896.00

4- Ajani Atithi Gruh - Kothara Shantinath Jain Tirth

Address: Kothara Kutch Jain Derasar, Gam-Naliya, Tal. Kothara, Kutch – Bhuj, Gujarat-370645

Rooms:

NameInclusionsContribution 
3 Bed Non AC
  • 3 Single Beds
Rs.500.00 
3 Bed Ac Room
  • 3 Single Beds
Rs.1,000.00

5: जैन वंदो धर्मशाला - Jain Vando, Bhuj

यहाँ धर्मशाला मेंहराली चौक, भुज में स्थित है। यहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे आसानी से मिल सकते हैं। यहाँ पर आपको प्रत्येक बाथरूम में गर्म पानी के गीज़र उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है और पीने के लिए साफ पानी। यह धर्मशाला भुज की ऐतिहासिक इमारतों से काफी नजदीक है। यहाँ का किराया भी ज्यादा नहीं है। यहाँ पर आप 250 से लेकर ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से कमरे आसानी से मिल जाते हैं। इसी के साथ यहाँ पर पार्किंग की सुविधा भी है।

पता Near, Waniyawad, meherali chowk, Bhuj, Gujarat 370001

6: जैन तीर्थ भवन- Jain Tirth Bhavan, Bhuj

यह धर्मशाला पुराना उम्मेद नगर, भुज में स्थित है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार कमरे मिलते हैं। यहाँ हर कमरे में संलग्न बाथरूम है, जिसमें गर्म पानी से गीजर भी है। क्योंकि यह एक जैन धर्मशाला है तो यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी बिना लहसुन और प्याज का खाना मिलता है, और पीने के लिए शुद्ध जल भी मिलता है। यहाँ की पार्किंग भी काफी बड़े क्षेत्रफल में बनी हुई है। जो लोग शांत वातावरण में रहना पसंद करते हैं यह जगह उनके लिए बेहद अच्छी है।

पता Old Umed Nagar, Bhuj, Gujarat 370001

7: भुज संभवनाथ जैन धर्मशाला- Bhuj Sambhavnath Jain Derasar

यह धर्मशाला विजयनगर, भुज में स्थित है। यहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी कमरे ₹500 से लेकर ₹1000 प्रतिदिन के हिसाब से मिल सकते हैं। यहाँ पर आपको मौसम के हिसाब से नहाने के लिए गर्म पानी या ठंडा पानी मिलता है। आसपास बने भोजनालय या रेस्टोरेंट में आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल सकता है। धर्मशाला में ही एक जैन मंदिर बना हुआ है इसीलिए यहाँ का वातावरण बेहद आध्यात्मिक है।

पता : SH 45, Vijay Nagar, opp. Navneet Bhojanalay, Vijay Nagar, Bhuj, Gujarat 370001

8: शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन धर्मशाला - Shankheshwar Parshvnath Jain Derasar, Bhuj

शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर भुज में स्थित है। यह भुज के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है। साथ ही यहाँ पर यात्रियों के लिए धर्मशाला की भी व्यवस्था की गई है। यहाँ पर आपको बेहद कम दामों पर कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। हर कमरे में अटैच बाथरूम है। उनमें गर्म पानी के गीजर की भी व्यवस्था है। साथ ही यहाँ पर भोजनशाला की भी व्यवस्था की गई है जहाँ पर आपको शाकाहारी भोजन मिलता है। जो लोग बीमार रहते हैं उन लोगों के लिए पास ही में दवा खाने की व्यवस्था भी है। यहाँ के कर्मचारी आने वाले यात्रियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

पता Sukhpar, Bhuj, Gujarat 370040

आज हमने आपको भुज में बनी सभी धर्मशालाओं के बारे में बताया है। तो जब भी आप गुजरात जाये तो एक बार भुज जरूर घूमकर आये, और ठहरने के लिए आप हमारी बताई गयी धर्मशालाओं में एक अपनी सुविधानुसार एक चुन सकते हैं। यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहमत हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags:

jain dharamshala in bhuj

bhuj jain dharamshala contact number

jain temple in bhuj

jain temple near bhuj

jain dharamshala in bhuj gujarat

jain dharamshala in bhuj with price

jain dharamshala at bhuj

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.